Sunday, March 23, 2025

मतगणना कार्य को सरलता पूर्वक संपन्न कराने बेहतर तरीके से प्राप्त करें प्रशिक्षण-कलेक्टर मतगणना कार्य में संलग्न दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

Must Read

रायगढ़। नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 के अंतर्गत आगामी 15 फरवरी को मतगणना होगी। जिसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में मतगणना कार्य में संलग्न दलों का प्रशिक्षण कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में आयोजित हुई।
कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि मतगणना कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करने प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। आप सभी बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करें, जिससे मतगणना कार्य सरलता पूर्वक संपन्न हो सके। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से मतगणना कार्य से संबंधित प्रश्न भी पूछे। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि सभी शंकाओं को प्रशिक्षण में दूर कर लें, ताकि मतगणना स्थल में किसी प्रकार की समस्या ना हो।
नगरीय निकायों के निर्वाचन प्रक्रिया अंतर्गत मतदान पश्चात मतगणना 15 फरवरी को सभी मुख्यालय में की जाएगी। जिसमें रायगढ़ नगर पालिक निगम के सभी 48 वार्डों के लिए मतगणना का कार्य स्थानीय केआईटी कॉलेज तथा अन्य नगरीय निकायों के नगर पालिकाओं के ईवीएम मशीनों की मतगणना संबंधित मुख्यालय में होगी। प्रत्येक नगरीय निकाय में वार्ड संख्या के अनुसार टेबल लगाई जाएगी। जिसके लिए मतगणना सुपरवाइजर तथा सहायकों को नियुक्त किया गया है।
प्रशिक्षण के दौरान जिला मास्टर ट्रेनर श्री राजेश डेनियल ने बताया कि मतगणना दिवस पर प्रातरू निर्धारित समय में मतगणना दल के अधिकारी-कर्मचारी केआईटी पहुंचेंगे, जहां जांच उपरांत प्रवेश दिया जाएगा। उसी दिन सुबह मतगणना दलों को टेबल अलॉट की जाएगी, जहां बैठकर उन्हें संबंधित वार्ड की मशीनों की मतगणना करनी है। प्रत्येक वार्ड में जितने मतदान केंद्र हैं उसमें मतदान केद्रों की कंट्रोल यूनिट रिकॉर्ड किए गए मतों की लेख के साथ क्रमवार मतगणना टेबल पर लाई जाएगी। कंट्रोल यूनिट के बॉक्स में लगे एड्रेस टैग से मशीनों की सीलिंग की जांच उपस्थित गणना अभिकर्ता करेंगे तत्पश्चात बॉक्स से मशीन निकाल कर भीतर की सभी सीलों की जांच दल के कर्मचारी एवं गणना अभिकर्ताओं द्वारा की जाएगी मिलान उपरांत मशीनों से परिणाम प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। मतगणना स्थल पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। गणना अभिकर्ता और गणना दल के कर्मचारियों के बीच तार की जाली लगी होगी, जिसके उस पार से अभिकर्ता मशीन पर परिणाम को देख तथा नोट कर सकेंगे।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  रवि राही, रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम प्रवीण तिवारी, सुश्री अक्षा गुप्ता, रमेश मोर तथा डिप्टी कलेक्टर एवं निर्वाचन नोडल अधिकारी समीर बड़ा, मास्टर ट्रेनर्स विकास सिन्हा, अनिल गुप्ता एवं भुवनेश्वर पटेल भी उपस्थित रहे।

Latest News

जेपीएल तमनार में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन विविध रंगों से सराबोर कर्मचारी, गले मिलकर किये अपने खुशियों का इजहार

रायगढ़। जिंदल पावर लिमिटेड तमनार के आवासीय कालोनी सावित्रीनगर में रंगो का महापर्व होली पारम्परिक एवं हर्षोल्लास के साथ...

More Articles Like This