Friday, February 14, 2025

माजदा वाहन की ठोकर से महिला की मौत, पति भी गंभीर घरघोड़ा के रेंगालबहरी व बरकसपाली बीच हुई घटना

Must Read

रायगढ़। जिले में तेज रफ्तार माजदा वाहन की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। वहीं उसका पति घायल हो गया। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है। घटना के बाद से आरोपी वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस आरोपी वाहन चालक की पतासाजी में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बनई में रहने वाला कार्तिकेश्वर अगरिया 39 साल मजूदरी का काम करता है। शुक्रवार को कार्तिकेश्वर अपनी पत्नी निद्रावती अगरिया के साथ रुपये निकालने के लिए सेंट्रल बैंक घरघोड़ा गया था।पत्नी के खाते से रुपये नहीं निकलने पर कार्तिकेश्वर अपने पास रखे रुपये से राशन समान खरीदा। इसके बाद कार्तिकेश्वर अपनी पत्नी को स्कूटी पर पीछे बैठाकर वापस घर लौट रहा था।जब पति-पत्नी शाम तकरीबन पौने 5 बजे ग्राम रेंगालबहरी व बरकसपाली के बीच गायत्री मंदिर के आगे मेन रोड पर पहुंचे थे,तभी पीछे से आ रही लाल रंग की माजदा वाहन क्रमांक सीजी 13 एजे 8266 के ड्राइवर ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी को टक्कर मार दिया।
इससे दोनों नीचे गिर गए, तो माजदा वाहन के पहिए से निद्रावती के पैर को कुचल दिया। इससे काफी खून निकला और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जहां पुलिस तत्काल घायलों को घरघोड़ा अस्पताल ले जाया गया।जहां प्रारंभिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने निद्रावती को मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देकर ड्राइवर वाहन को मौके पर छोड़कर भाग गया। मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Latest News

रायपुर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारियों ने ली पद व संन्निष्ठा की शपथ

रायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय रायपुर के छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न...

More Articles Like This