Sunday, October 19, 2025

युवा पत्रकार संघ का विभागीय टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा का शानदार आगाज

Must Read

रायगढ़। युवा पत्रकार संघ घरघोड़ा के तत्वाधान मे पत्रकार और सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों मे बेहतर सामंजस्य बनाये रखने के लिए विभागीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारम्भ आज घरघोड़ा के स्टेडियम मैदान मे किया गया है  आयोजन मे 9 टीमों ने भाग लिया है आयोजन के पहले मैच एनटीपीसी तिलाईपाली और शिक्षक 11 के मध्य पहला मैच खेला गया।  मुख्य अतिथि जिला क्रिकेट अध्यक्ष संतोष कुमार पाण्डेय ने टास कराया जिसमे शिक्षक 11 ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। मुख्य अतिथि संतोष कुमार पाण्डेय ने दोनों टीमों से परिचय लेते हुए शुभकामनायें दी।
पहले दिन कि पहले मैच शिक्षक इलेवन और एनटीपीसी तिलाईपाली कि मध्य रोमांचक खेला गया। शिक्षक इलेवन ने 3 विकेट खोकर 174 बनाये एनटीपीसी कि टीम ने 157 बनाये। कश्मकश के खेल मे शिक्षक इलेवन ने एनटीपीसी तिलाई पाली कि टीम को 17 रन से हराया है।
दिन के दूसरे मैच मे पहले बल्लेबाजी करते हुए जनपद पंचायत कि टीम ने – 74 रन बनाये है पुलिस इलेवन कि तरफ से थाना प्रभारी हर्षवर्धन कि शानदार पारी कि बदौलत 1 विकेट खोकर 75 बना कर जीत को अपनी झोली मे डाला लिए और जनपद पर जीत हासिल किया, तीसरा मैच युवा पत्रकार संघ और फारेस्ट विभाग के मध्य खेला गया जिसमे युवा पत्रकार संघ के बल्लेबाजो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए फॉरेस्ट विभाग को 7 विकेट से हराया। इस तरह पहले दिन के मैच मे शिक्षक इलेवन , पुलिस विभाग और युवा पत्रकार संघ विजेता रहा। भरी गर्मी के बाद भी घरघोड़ा के स्टेडियम मैदान मे  विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर खिलाड़ियों दर्शकों मे उत्साह का माहौल है।
आयोजन मे मुख्य रूप से संदीप सिंह, प्रेम अग्रवाल, सूरज शर्मा, पिंगल बघेल, निरंजन गुप्ता, अनुराग ठाकुर, अमित पटेल, धनंजय चैबे, सोमेश केशरी, नूपुल यादव कि महत्वपूर्ण भूमिका रही।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This