रायगढ़। धरमजयगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ और कापू क्षेत्र के मिलो में आज राजस्व विभाग और खाद्य विभाग की टीम का छापा पड़ा है, जिसमें लाखों रुपये के धान की हेराफेरी सामने आई है।
बताया जा रहा हैं टीम द्वारा छापा अचानक मारे जाने से मिल संचालकों को मामला समेटने का समय ही नहीं मिल पाया जिसके कारण पूरी गड़बड़ी सामने आ सकी है। वही इस मामले की अधिकारिक तौर पर जानकारी सामने नहीं आ सकी है। पर मिलरों के बीच हुई हलचल से साफ पता चल रहा है कि उनके बीच भारी तनाव का माहौल है। वही गुप्त सूत्रों की बात माने तो मिलरों की हराफेरी में समिति प्रबंधकों का भी नाम सामने आने की संभावना है, जिसका खुलासा जल्द ही अधिकारिक तौर पर हो सकता है। जब इस मामले में राजस्व विभाग के अधिकारी से बात की गई तब उन्होंने बताया की अभी इस मामले में वह कोई जानकारी नहीं दे सकते और प्रतिवेदन आने के बाद ही मामले का पता चलेगा।
राइस मिलों में राजस्व व खाद्य विभाग ने मारा छापा लाखों रूपये की धान की हेराफेरी का मामला उजागर
Must Read