Saturday, June 14, 2025

रायगढ़ और सारंगढ़ फोटोग्राफी एसोसिएशन का सराहनीय कदमरू स्वर्गीय राजीव महंत के परिवार को दी आर्थिक सहायता और सांत्वना

Must Read

रायगढ़। रायगढ़ जिला फोटोग्राफी एसोसिएशन और सारंगढ़ फोटोग्राफी एसोसिएशन ने एक बार फिर अपनी सामाजिक संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बरमकेला के मशानकूड़ा गांव के दिवंगत फोटोग्राफर स्वर्गीय राजीव महंत के परिवार से मुलाकात की। इस दुखद घड़ी में दोनों संगठनों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें सांत्वना प्रदान की।
रायगढ़ जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन ने अपने सदस्यों के सहयोग से एकत्रित 65,500 रुपये की सहायता राशि स्वर्गीय राजीव महंत की पत्नी को सौंपकर परिवार को आर्थिक सहारा प्रदान किया। यह राशि संगठन के सदस्यों की एकजुटता और स्वर्गीय राजीव के प्रति उनके सम्मान का प्रतीक है। इस अवसर पर स्वर्गीय राजीव के योगदान को याद किया गया, जिन्होंने फोटोग्राफी के क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी।
यह पहल रायगढ़ जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन की ओर से पहली बार नहीं की गई है। इससे पहले भी संगठन ने जरूरतमंद फोटोग्राफरों और उनके परिवारों के लिए सहायता का हाथ बढ़ाया है, जो सामुदायिक एकता और सहानुभूति का अनुकरणीय उदाहरण है। इस मार्मिक कार्यक्रम में स्वर्गीय राजीव की आत्मा की शांति के लिए उनके निवास पर दो मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर रायगढ़ जिला फोटोग्राफी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रवण चैहान, सचिव नंदू भैया, उपाध्यक्ष आलोक प्रधान, संजय केशरवानी(सारंगढ़ अध्यक्ष) अजय बाबा, सोहन पटेल, सुमित साहू, राजू पैंकरा, जीतू बेहरा, सुरेंद्र निषाद, रवि पटेल, राजू साहू,राम कुमार पटेल, राजेंद्र आरके, हिमांशु स्टूडियो, सहित अन्य फोटोग्राफर उपस्थित रहे। यह पहल न केवल सामाजिक एकता का प्रतीक है। बल्कि यह भी दर्शाता है ,कि किसी कठिन समय में समुदाय एक-दूसरे का साथ देने के लिए पूरा संगठन एकजुटता के साथ खड़ा रहता है।

- Advertisement -
Latest News

रायगढ़ के कयाघाट में तोड़फोड़ पर बिफरे लोग: मरीन ड्राइव प्रोजेक्ट के खिलाफ महिलाओं ने पुलिस का रास्ता रोका, तनाव बढ़ा

रायगढ़ - केलो नदी के किनारे कयाघाट क्षेत्र में मरीन ड्राइव निर्माण के लिए तोड़फोड़ शुरू हो चुकी है।...

More Articles Like This