Wednesday, July 16, 2025

रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई मादक पदार्थ खरीदी बिक्री में लिप्त 14 व्यक्ति गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Must Read

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के नेतृत्व में रायगढ़ में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार में लिप्त लोगों पर कल शाम तगड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस को मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर शहर के अलग-अलग इलाकों में दबिश दी गई, जहां से मादक पदार्थ की खरीदी-बिक्री में लिप्त 14 व्यक्तियों को पकड़ा गया। सभी पर कानूनी एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया है। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य व्यक्तियों पर भी प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर बीट आरक्षक अपने बीट पर अवैध गतिविधियों की सूचनाएं एकत्र की जा रही है जिस पर कल शाम सीएसपी आकाश शुक्ला के नेतृत्व में योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही की गई।
नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला ने अनावेदकों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ आगे भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
Latest News

फिल्मी स्टाईल में ई-रिक्शा चालक ने किया स्टंट, 3 हजार भरना पड़ा जुर्माना

रायपुर: ई-रिक्शा वाहन चालक द्वारा फिल्मी स्टाईल में पहिया उठाकर स्टंट करना एवं स्टंट का रील बनाकर सोशल मीडिया में...

More Articles Like This