छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आरक्षक एक आरोपी को एसडीएम न्यायालय में पेश करने ले जा रहा था। इसी दौरान आरक्षक को धक्का देकर वो फरार हो गया। घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है।
ज्योति ‘जासूस’ के और कितने ‘हमराज’, पूर्व पाकिस्तान पुलिस अधिकारी से पॉडकास्ट में खुले राज
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को धरमजयगढ़ पुलिस ने हाथीदरहा निवासी विशाल विश्वास (21) को किसी मामले में हिरासत में लिया था। उसके खिलाफ धारा 151 के तहत अपराध दर्ज किया गया। शाम आरक्षक लालजीत राठिया और आरक्षक अनेक्सियूस एक्का उसे SDM न्यायालय में पेश करने के लिए लेकर गए थे।
इसी दौरान एसडीएम कार्यालय परिसर में उसने पानी पीने का बहाना बनाया। इस दौरान उसने आरक्षक लालजीत राठिया को जोरदार धक्का दिया और मौका पाकर भाग गया। आरक्षकों ने उसे दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो फरार होने में कामयाब हो गया।
सोनिया गांधी को ले जाया गया अस्पताल, सामने आई ये अहम जानकारी
आरक्षक को आई चोट
आरोपी के धक्का देने से आरक्षक लालजीत राठिया के बाए हाथ की कोहनी और उंगली में चोट आई है। इसके बाद आरक्षक ने मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दी। मामले में आरक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उसकी तालाश शुरू कर दी है।