Saturday, June 14, 2025

रायगढ़ में बढ़ते प्रदुषण को बिन जनभागेदारी के बगैर खत्म नहीं किया जा सकता – राजेश त्रिपाठी

Must Read

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में जिस गति से जल प्रदुषण वायु प्रदुषण ध्वनि प्रदुषण विगत कुछ वर्षों में फैला है जिसके कारण टीवी दमा खाज खुजली टी वी कैंसर फ्लोराइड के बीमारी सिलिकोसिस जैसी बीमारी से रायगढ़ के लोग ग्रस्त हो रहें हैं और सरकार जनप्रतिनिधि रायगढ़ में बढ़ते प्रदुषण के प्रति गंभीर दिखाई नहीं दे रहीं जहां एक तरफ हमारे घटते वन सिकुड़ती नदियां और शहर में फैलते कचरे के कारण लोगों की जिंदगी कम होती जा रही है वहीं आने वाले पीढ़ियों कों हम कौनसा रायगढ़ देकर जाने वाले जिससे आने बाली पीढिया स्वस्थ्य वातावरण में अपना सुरक्षित जीवन यापन कर सकें जहां बीमारी मुक्त समाज का निर्माण हो सके हम क्या अपनी आने वाली पीढ़ियों को हरा-भरा रायगढ़ बना कर नहीं दें सकते हैं और अगर हरा-भरा रायगढ़ बना कर रायगढ़ की अगली पीढ़ियों को देना है तो जनभागेदारी की जरूरत है जहां जनभागेदारी में सुंदर सुरक्षित वातावरण जहां शुद्ध पानी शुद्ध हवा बीमारी मुक्त रायगढ़ वन सकें आईए हम विश्व पर्यावरण दिवस 05ध्06ध्2025 को बेहतर सुंदर सुरक्षित पर्यावरण प्रदुषण मुक्त रायगढ़ के निमार्ण का संकल्प लें। और अपने आने बाली पीढ़ियों को सुंदर सुरक्षित पर्यावरण संरक्षण युक्त रायगढ़ दें सकें।

- Advertisement -
Latest News

छत्तीसगढ़ – समय पर दफ्तर पहुंचिए! अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए लागू हुआ नया आदेश

रायपुर - छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के कार्यालय में उपस्थिति को लेकर राज्य सरकार की ओर से नया फरमान...

More Articles Like This