छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में जिस गति से जल प्रदुषण वायु प्रदुषण ध्वनि प्रदुषण विगत कुछ वर्षों में फैला है जिसके कारण टीवी दमा खाज खुजली टी वी कैंसर फ्लोराइड के बीमारी सिलिकोसिस जैसी बीमारी से रायगढ़ के लोग ग्रस्त हो रहें हैं और सरकार जनप्रतिनिधि रायगढ़ में बढ़ते प्रदुषण के प्रति गंभीर दिखाई नहीं दे रहीं जहां एक तरफ हमारे घटते वन सिकुड़ती नदियां और शहर में फैलते कचरे के कारण लोगों की जिंदगी कम होती जा रही है वहीं आने वाले पीढ़ियों कों हम कौनसा रायगढ़ देकर जाने वाले जिससे आने बाली पीढिया स्वस्थ्य वातावरण में अपना सुरक्षित जीवन यापन कर सकें जहां बीमारी मुक्त समाज का निर्माण हो सके हम क्या अपनी आने वाली पीढ़ियों को हरा-भरा रायगढ़ बना कर नहीं दें सकते हैं और अगर हरा-भरा रायगढ़ बना कर रायगढ़ की अगली पीढ़ियों को देना है तो जनभागेदारी की जरूरत है जहां जनभागेदारी में सुंदर सुरक्षित वातावरण जहां शुद्ध पानी शुद्ध हवा बीमारी मुक्त रायगढ़ वन सकें आईए हम विश्व पर्यावरण दिवस 05ध्06ध्2025 को बेहतर सुंदर सुरक्षित पर्यावरण प्रदुषण मुक्त रायगढ़ के निमार्ण का संकल्प लें। और अपने आने बाली पीढ़ियों को सुंदर सुरक्षित पर्यावरण संरक्षण युक्त रायगढ़ दें सकें।