Friday, February 14, 2025

रायपुर के हवाई सफर में ‘स्टार एयर’ की एंट्री.. झारसुगुड़ा, लखनऊ और हैदराबाद के लिए शुरू की नई उड़ाने, देखें पूरा शेड्यूल..

Must Read

रायपुर: पिछले कुछ दशकों में, भारत सहित छोटे राज्यों में हवाई सेवाओं का विस्तार हुआ है। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए उड़ानें शुरू की गई हैं। लगातार बढ़ती हवाई यात्रियों की संख्या और इस सेक्टर में लाभ को देखते हुए कई निजी कंपनियां रायपुर से हवाई सेवाओं की शुरुआत कर रही हैं। इसी कड़ी में एक नया नाम जुड़ गया है – स्टार एयरलाइंस। कंपनी ने रायपुर से नई हवाई सेवाओं की शुरुआत की है।स्टार एयर ने रायपुर की एयर कनेक्टिविटी को झारसुगुड़ा, लखनऊ और हैदराबाद से जोड़ दिया है। यह एयरलाइन संजय घोडावत ग्रुप का हिस्सा है। कंपनी का कहना है कि भारत में एविएशन इंडस्ट्री को बढ़ावा देने और हर नागरिक के लिए हवाई यात्रा को सुलभ बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार ने रीजनल कनेक्टिविटी योजना शुरू की है। इसी योजना के तहत स्टार एयर ने रायपुर को नए गंतव्यों से जोड़ा है।रायपुर में एक सादे समारोह में इन नई उड़ानों की शुरुआत की गई, जिसमें स्टार एयर के एयरपोर्ट्स प्रमुख मिस्टर बोपन्ना, रायपुर एयरपोर्ट के निदेशक डॉ. एस.डी. शर्मा और मुख्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में कंपनी के स्टाफ और रायपुर एयरपोर्ट के कर्मचारी मौजूद रहे। रायपुर एयरपोर्ट पर स्टार एयर के विमान को वाटर कैनन सल्यूट भी दिया गया।स्टार एयर की उड़ानें रायपुर से झारसुगुड़ा, लखनऊ और हैदराबाद के लिए संचालित होंगी। इन उड़ानों का उद्देश्य यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करना है, साथ ही इन स्थानों में व्यापार, पर्यटन और आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देना है। यात्री इन नई उड़ानों के टिकट स्टार एयर की आधिकारिक वेबसाइट www.starair.in पर बुक कर सकते हैं।कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। स्टार एयर के सीईओ, कैप्टन सिमरन सिंह तिवाना ने कहा कि इन उड़ानों का उद्देश्य यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करना है, साथ ही इन स्थानों में व्यापार, पर्यटन और आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देना है। यात्री इन नई उड़ानों के टिकट स्टार एयर की आधिकारिक वेबसाइट www.starair.in पर बुक कर सकते हैं। स्टार एयर की इस पहल से रायपुर की हवाई कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी, जिससे यात्रियों को अधिक विकल्प और सुविधा मिलेगी।

Latest News

रायपुर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारियों ने ली पद व संन्निष्ठा की शपथ

रायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय रायपुर के छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न...

More Articles Like This