Sunday, March 23, 2025

रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल द्वारा निःशक्तजनों के अधरों पर एक नयी जिंदगी की मुस्कान शिविर का समापन 23 फरवरी को

Must Read

रायगढ़। सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल की अभिनव पहल से विगत 19 से 23 फरवरी तक पांच दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम पैर वितरण शिविर का आयोजन शहर के अग्रोहा भवन में किया जा रहा है।
वहीं क्लब अध्यक्ष आशीष महमिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के पथ प्रदर्शक रोटेरियन शरद सेठ चेयरमेन प्रोजेक्ट गिफ्ट ऑफ मोबिलिटी आरआई डिस्ट्रिक्ट 360 ,रोटरी क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष पवन नालोटिया व कार्यक्रम अध्यक्ष रोटेरियन संदीप अग्रवाल, कार्यक्रम उपाध्यक्ष रोटेरियन अंकित कलानोरिया सचिव रोटेरियन अंकित अग्रवाल हैं। इस निःशुल्क शिविर कार्यक्रम के  अंतर्गत लगभग चयनित 110 लोगों का नाप लिया गया जिसमें 98 अशक्तजनों को निःशुल्क कृत्रिम पैर दिया जाएगा। साथ ही उन्हें चलने फिरने की ट्रेनिंग भी दी गई। कृत्रिम पैर आज 48 लाभार्थियों का लगाया गया है, बाकी लाभार्थियों का कल 23 फरवरी समापन वाले दिन किया जाएगा, वहीं इस मानवीय सेवा के विशेष शिविर में रायगढ़, बिलासपुर, जशपुर,शक्ति, उड़ीसा एवं आसपास के जरूरतमंद अशक्तजन लाभान्वित हुए। आज लाभार्थियों में अलग ही मुस्कान देखी गई। खुशी के माहौल में क्लब द्वारा निःशुल्क जुता एवं सभी को अपने घर पहुचने के लिए टिफिन में भोजन भी दिया गया।
कार्यक्रम अध्यक्ष रोटेरियन संदीप अग्रवाल,अंकित कलानोरिया  ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम के अन्तर्गत घुटने के नीचे से या घुटने के ऊपर से जिसका पैर कटा हो ऐसे लोगों को पेटेंटेड डिजाइन वाला श्प्रभा-फुटश् कृत्रिम पैर निःशुल्क दिया गया । उन्होंने बताया कि कृत्रिम इस ष्प्रभा-फुटष् की खासियत यह है कि इसे लगाने के पश्चात लाभार्थी वैशाखी एवं सहारे के बगैर चल सकेंगे, पालथी मारकर बैठ सकेंगे, आसानी से सीढ़ियां चल सकेंगे व सायकल चला सकेंगे। खेलकूद में हिस्सा लेंगे, दौड़ सकेंगे, सीढ़ी चढ़ सकेंगे।
शिविर में आए मनोरा ब्लॉक के श्यामलाल भगत ने कहा कि विगत नौ माह पहले एक्सीडेंट की वजह से एक पैर को खोना पड़ गया जिससे जिंदगी अंधकारमय हो गया था हर पल एक युग सा लग रहा था परंतु क्लब के इस नेक शिविर की जानकारी मिली तो यहां आया और मुझे एक नई जिंदगी मिली है। इसके लिए रायगढ रॉयल क्लब के सभी सदस्यों का आभारी हूं। क्लब के सभी सदस्यों का सहयोग और सेवा कार्य की जितनी सराहना की जाए कम है।
धर्मजयगढ़ से शिविर में आई मोमिना कुरैशी ने कहा कि शुगर की वजह से एक पैर से विकलांग थी जानकारी मिलने पर यहाँ आई और ष्प्रभा फुटष् मिला अब यही जीने का नव सहारा है। क्लब के सभी सदस्यों को बेहद बधाई।
निःशुल्क कृत्रिम पैर वितरण शिविर में लाभान्वित होने आए शिवनारायण क्षेत्र के मरकटा गांव के लाभार्थी भागीरथी साहू ने कहा कि एक हादसे में मैं एक पैर से विकलांग हो गया था। जिंदगी का हर पल असहनीय हो गया था जब मुझे इस मानव सेवा के शिविर की जानकारी मिली तो यहां आया। वास्तव में यहां आकर मुझे एक नयी जिंदगी मिली क्लब के सभी सदस्यगण बहुत ही अच्छे हैं और मानव समाज की सच्ची सेवा कर रहे हैं। यह सेवा और सहयोग हम कभी नहीं भूलेंगे सभी सदस्यों को हृदय से धन्यवाद और बधाई। वहीं नौरंगपुर का बुजुर्ग रविदास जो एक पैर से विकलांग है ने क्लब के सदस्यों के इस नेक कार्य की सराहना करते हुए सभी सदस्यों को बधाई दी।
ग्राम बाड़ादहरा से आए उसतराम पटेल ने कहा कि विगत बीस वर्षों से एक पैर के सहारे मेरी जिंदगी कष्टमय चल रही थी। जब इस शिविर की जानकारी मिली तो यहां आया और मुझे बीस वर्षों के बाद जीने का नव सहारा मिला है यह सब रोटरी क्लब रॉयल रायगढ़ की कृपा सहयोग और सेवा से संभव हुआ। इसके लिए क्लब के सभी सदस्यों को प्रणाम। वहीं सुब्ररा गांव का धनेश सिदार ने कहा कि क्लब के सभी सदस्यों ने जो सेवा और सहयोग किए हैं इसके लिए सभी के प्रति आभारी हूँ। ऐसे ही समाज सेवा का कार्य सभी को करना चाहिए। वहीं शिविर में आए सभी अशक्तजनों की आँखों में खुशी से भरी एक नई जिंदगी की तजल्ली झलक रही है तो अधरों पर मुस्कान बिखर रही है। जिसे देख हर किसी की आँखें भी खुशी से सजल हो रही है।

Latest News

जेपीएल तमनार में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन विविध रंगों से सराबोर कर्मचारी, गले मिलकर किये अपने खुशियों का इजहार

रायगढ़। जिंदल पावर लिमिटेड तमनार के आवासीय कालोनी सावित्रीनगर में रंगो का महापर्व होली पारम्परिक एवं हर्षोल्लास के साथ...

More Articles Like This