Saturday, March 15, 2025

रोटरी रॉयल का निःशुल्क कृत्रिम पैर वितरण शिविर आज से 19 से 23 फरवरी तक अग्रोहा भवन में लगेगा कैंप

Must Read

रायगढ़। शहर की सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल की अभिनव पहल से  अनेक सामाजिक जनहित कार्यों को विशेष प्राथमिकता दी जाती है। जिसका लाभ समाज के लोगों को मिलता है। जनसेवा व मानवीय संवेदना के इन्हीं उत्कृष्ट कार्यों के अंतर्गत 19 से 23 फरवरी तक पांच दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम पैर वितरण शिविर का भव्य आयोजन अध्यक्ष आशीष महमिया एवं सचिव अंकित अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल व कार्यक्रम अध्यक्ष रोटेरियन अखिल मिश्रा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आरआईडी – 3261 की विशेष उपस्थिति में होगा।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष आशीष महमिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के पथ प्रदर्शक रोटेरियन शरद सेठ चेयरमेन प्रोजेक्ट गिफ्ट ऑफ मोबिलिटी आरआई डिस्ट्रिक्ट 360 व कार्यक्रम अध्यक्ष रोटेरियन संदीप अग्रवाल, कार्यक्रम उपाध्यक्ष रोटेरियन अंकित कलानोरिया सचिव रोटेरियन अंकित अग्रवाल हैं। वहीं यह भव्य निःशुल्क शिविर अग्रोहा भवन गौरीशंकर मंदिर के पास आज 19 से 23 फरवरी तक पांच दिवसीय होगा। इसके अंतर्गत 19 फरवरी को नाप और 22 – 23 फरवरी को फिटिंग और ट्रेनिंग होगा। क्लब द्वारा सोशल मीडिया एवं बैनर पोस्टरों द्वारा प्रचार किया गया था। रजिस्ट्रेशन ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया रजिस्ट्रेशन में रायगढ़, बिलासपुर, जशपुर,शक्ति, उड़ीसा एवं आसपास के जरूरत मंद लाभांवित होंगे। क्लब का लक्ष्य सौ रजिस्ट्रेशन का था  बहरहाल 110 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। क्लब द्वारा कोशिश करके सभी जरूरत मंद का पैर लगाया जाएगा।
निःशुल्क मिलेगा प्रभा फुट
कार्यक्रम अध्यक्ष रोटेरियन संदीप अग्रवाल,अंकित कलानोरिया  ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम के अन्तर्गत घुटने के नीचे से या घुटने के ऊपर से जिसका पैर कटा हो ऐसे लोगों को पेटेंटेड डिजाइन वाला श्प्रभा-फुटश् कृत्रिम पैर निःशुल्क दिया जाएगा।
प्रभा – फुट की खासियत
उन्होंने बताया कि कृत्रिम इस श्प्रभा-फुट की खासियत यह है कि इसे लगाने के पश्चात लाभार्थी वैशाखी एवं सहारे के बगैर चल सकेंगे, पालथी मारकर बैठ सकेंगे, आसानी से सीढ़ियां चल सकेंगे व सायकल चला सकेंगे। खेलकूद में हिस्सा लेंगे, दौड़ सकेंगे, सीढ़ी चढ़ सकेंगे।
जनसेवा पहली प्राथमिकता
रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के अध्यक्ष आशीष महमिया के विशेष मार्गदर्शन में सभी सदस्यगण इस आयोजन को भव्यता देने में जुटे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जनसेवा भाव और कार्य को पहली प्राथमिकता देते हुए क्लब के सभी सदस्यगण समर्पित भाव से जुटे हैं। इसके पहले कार्यक्रम के अन्तर्गत समाज के पाँच दिव्यांग को निःशुल्क व्हीलचेयर दिया गया था इसी तरह वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के लिए विशेष मेडिकल कैंप लगाकर उनका रक्त परीक्षण जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां भी दी गई थी। संप्रति निःशुल्क कृत्रिम पैर वितरण शिविर को भव्यता देने में सभी सदस्यों का सराहनीय व सकारात्मक सहयोग मिल रहा है।

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This