Saturday, June 14, 2025

लंबित राजस्व प्रकरणों को फोकस कर प्राथमिकता से करें निराकृत-संभागायुक्त सुनील जैन भू-अर्जन पश्चात शीघ्रता से करें अभिलेख दुरूस्ती का कार्य

Must Read

रायगढ़। बिलासपुर संभागायुक्त सुनील जैन की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
संभागायुक्त श्री जैन ने राजस्व प्रकरणों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अविवादित, विवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, भू-अर्जन जैसे विभिन्न राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि उक्त प्रकरणों का तीव्र गति से निराकरण करें। इस दौरान उन्होंने समय-सीमा से बाहर एवं लंबित राजस्व प्रकरणों में समय-सीमा का विशेष ध्यान रखते हुए निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने तहसीलवार कार्यों की समीक्षा करते हुए नक्शा बटांकन के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने भू-अर्जन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि अवार्ड पारित होने के पश्चात रिकॉर्ड दुरुस्ती का कार्य प्राथमिकता से करें। इस दौरान उन्होंने अवार्ड की कुल राशि, भुगतान की स्थिति एवं लंबित भुगतान की जानकारी भी ली।
संभागायुक्त श्री जैन ने डिजिटल हस्ताक्षर, आधार, मोबाइल एवं जेंडर प्रविष्टि, ई-कोर्ट में निराकृत प्रकरणों, ऑनलाइन दर्ज प्रकरण की समीक्षा करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। डायवर्सन की प्रगति की जानकारी लेते हुए त्रुटि सुधार शीघ्र करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने वसूली पत्रक अंतर्गत भू-राजस्व कर, पंचायत उपकर, शाला भवन उपकर, नजूल भूमि से प्राप्त भू-भाटक तथा आरआरसी की समीक्षा की। उन्होंने वसूली के संबंध में विशेष निर्देश दिए। आरबीसी 6-4 के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए सभी प्रकरणों में विधिवत प्रक्रिया का पालन करते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पीडीएस दुकानों के सत्यापन की भी जा जानकारी ली। उन्होंने जाति प्रमाण-पत्र के संबंध में शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को जाति प्रमाण-पत्र बनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर रवि राही,  अपूर्व प्रियेश टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर राकेश कुमार गोलछा, सर्व एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का करें प्राथमिकता से निराकरण
संभागायुक्त श्री जैन ने सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि 16 हजार से अधिक राजस्व से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए थे। जिसमें फौती नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन जैसे विभिन्न प्रकार के आवेदन थे, जिसका प्राथमिकता से निराकरण किया गया। जिस पर संभागायुक्त श्री जैन ने शेष आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
फसल परिवर्तन के लिए बनाए कार्ययोजना
संभागायुक्त श्री जैन ने कृषि विभाग से फसल परिवर्तन के संबंध में जानकारी ली। उप संचालक श्री वर्मा ने बताया कि जिले में धान के बदले अन्य फसल लेने के लिए फसल एवं क्षेत्र चिन्हांकन किया जा रहा है, ताकि जिन क्षेत्रों में धान की अधिक फसल ली जाती है,  वहां धान के बदले अन्य फसल का क्षेत्र विस्तार किया जा सके। संभागायुक्त श्री जैन ने फसल परिवर्तन हेतु व्यापक कार्ययोजना बना कर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने खाद एवं बीज के संबंध में भी जानकारी ली।

- Advertisement -
Latest News

मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना: श्रमिकों के 31 मेधावी बच्चों को 2-2 लाख की प्रोत्साहन राशि

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के तहत बोर्ड परीक्षा में कक्षा दसवीं और बारहवीं के...

More Articles Like This