रायगढ़। जिले के खरसिया विकासखंड अंतर्गत तेंदुमुडी गांव की पूरी पंचायत ही निर्विरोध निर्वाचित हो गई है। यह पहली बार नहीं बल्कि लगातार दूसरी बार ऐसा हुआ है। गांव के लोगों ने आपस में बैठक कर पूरी पंचायत तय की और नामांकन वापसी के दिन इसकी घोषणा हो गई।
इससे पहले भी यह कारनामा तेंदुमुडी गांव ने किया था। खरसिया विकासखंड के एक और गांव में कुछ सालनपहले सिर्फ महिलाओं का पंचायत भी बनाया था जिसमें महिला सरपंच और सभी वार्ड पंच महिला थी। उस गांव ने भी अद्भुत रिकॉर्ड बनाया था हालांकि वहां दूसरी बार चुनाव करना पड़ा था। लेकिन तेंदुमुडी में यह वाक्य दुबारा दोहराया गया है।
लगातार दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हो गया पूरा पंचायत 10 पंच के साथ सरपंच भी हुए निर्वाचित
Must Read