Saturday, June 14, 2025

लैलूंगा में भीषण सड़क हादसा आमने-सामने दो बाईक भिडे, दो युवकों की मौके पर मौत, प्रशासन की लापरवाही पर उठा सवाल

Must Read

रायगढ़। जिले में रविवार शाम लैलूंगा थाना क्षेत्र के कूपाकानी डामर प्लांट के पास हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा सिर्फ एक सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि प्रशासनिक संवेदनहीनता और स्वास्थ्य व्यवस्था की लाचारी का आईना भी बन गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों मोटरसाइकिलें इतनी तेज गति में थीं कि चालक सामने से आ रहे वाहन को नियंत्रित नहीं कर सके और जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों गाड़ियाँ चकनाचूर हो गईं और सवार दूर जा गिरे। अगर ‘एक अफसर’ न होता, तो शायद चारों की जान जाती हादसे की भयावहता देख आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन एम्बुलेंस दूर-दूर तक नजर नहीं आई। इस बीच वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी फलेश्वर पैंकरा ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए अपनी निजी गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुँचाया। यदि समय रहते यह कदम नहीं उठाया जाता, तो घायलों की हालत और भी नाजुक हो सकती थी।

- Advertisement -
Latest News

रायगढ़ के कयाघाट में तोड़फोड़ पर बिफरे लोग: मरीन ड्राइव प्रोजेक्ट के खिलाफ महिलाओं ने पुलिस का रास्ता रोका, तनाव बढ़ा

रायगढ़ - केलो नदी के किनारे कयाघाट क्षेत्र में मरीन ड्राइव निर्माण के लिए तोड़फोड़ शुरू हो चुकी है।...

More Articles Like This