Thursday, March 13, 2025

वार्ड 19 से शालू व 28 से अक्षय कांग्रेस प्रत्याशी घोषित

Must Read

रायगढ़। कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वार्ड 19 और वार्ड 28 के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी, जिससे शहर में चल रही अटकलों पर विराम लग गया। जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर वार्ड 19 से शालू अग्रवाल और वार्ड 28 से अक्षय कुलदीप को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया। इससे पहले इन दोनों वार्डों को लेकर कई तरह की चर्चाएं और कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन कांग्रेस के इस ऐलान के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई।
इन दोनों वार्डों में इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। वार्ड 19 में कांग्रेस की शालू अग्रवाल का सामना बीजेपी प्रत्याशी पूर्व सभापति सुरेश गोयल से होगा, जबकि वार्ड 28 में बीजेपी के अजेय कौशलेश मिश्रा के सामने कांग्रेस ने युवा चेहरे अक्षय कुलदीप को उतारा है। कांग्रेस के इस फैसले से साफ हो गया है कि पार्टी इन वार्डों में मजबूत दावेदारी पेश करने के मूड में है और बीजेपी को कड़ी चुनौती देने जा रही है।
हालांकि, कांग्रेस के भीतर इस फैसले से असंतोष भी उभरने लगा है। वार्ड 19 से आशीष शर्मा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है, जबकि वार्ड 28 में भी कुछ असंतुष्ट नेता बगावत का संकेत दे रहे हैं। अब जब कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, तो वार्ड 19 और 28 पर सभी की निगाहें टिक गई हैं। दोनों वार्डों में मुकाबला रोचक होने की पूरी संभावना है।

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This