रायगढ़: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज सोमवार को रायगढ़ नगर निगम के महापौर पद के प्रत्याशी जीवर्धन चौहान की चाय दुकान पर पहुंचे। यहां उन्होंने न सिर्फ चाय बनाने में मदद की, बल्कि खुद चाय बनाकर लोगों को भी परोसी।
इस दौरान मंत्री चौधरी और जीवर्धन चौहान ने स्थानीय लोगों से बातचीत की।
स्थानीय लोगों ने मंत्री चौधरी और जीवर्धन चौहान के इस अनौपचारिक अंदाज का स्वागत किया। यह मुलाकात चुनावी माहौल में जनता के बीच संवाद स्थापित करने की एक अनोखी पहल मानी जा रही है।