Sunday, March 23, 2025

विधानसभा का पंचम सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च तक बिना अनुमति के अवकाश पर नहीं जायेंगे अधिकारी-कर्मचारी डिप्टी कलेक्टर महेश शर्मा नोडल अधिकारी नियुक्त

Must Read

रायगढ़। छत्तीसगढ़ विधानसभा के षष्ठम विधानसभा का पंचम सत्र सोमवार 24 फरवरी 2025 से प्रारंभ होकर 21 मार्च 2025 तक आहूत है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने उक्त अवधि में प्राप्त होने वाले तारांकित, अतारांकित विधानसभा प्रश्नों, स्थगन, शून्यकाल, आश्वासनों, ध्यानाकर्षण, अशासकीय संकल्प, याचिका आदि तथा लोक लेखा समिति से संबंधित पत्राचार, जानकारी निर्धारित समयावधि में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले के समस्त विभागों में पदस्थध्कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आदेशित किया है कि उक्त विधानसभा सत्र के दौरान वे सक्षम प्राधिकारी की पूर्वानुमति के बिना न ही अवकाश पर रहेंगे और न ही मुख्यालय त्यागेंगे। बिना अवकाश स्वीकृति के अवकाश पर प्रस्थान करने पर संबंधित कर्मचारीध् अधिकारी सहित उनके कार्यालय प्रमुख जिम्मेदार रहेंगे।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने विधानसभा सत्र के दौरान संबंधित पत्राचार एवं जानकारी निर्धारित समयावधि में तैयार कराकर शासन को उपलब्ध कराने हेतु डिप्टी कलेेक्टर महेश शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। डिप्टी कलेक्टर  महेश शर्मा का मोबा.नं. 77468-59383, 81098-24393 एवं फैक्स नंबर 07762-222291 है।

Latest News

जेपीएल तमनार में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन विविध रंगों से सराबोर कर्मचारी, गले मिलकर किये अपने खुशियों का इजहार

रायगढ़। जिंदल पावर लिमिटेड तमनार के आवासीय कालोनी सावित्रीनगर में रंगो का महापर्व होली पारम्परिक एवं हर्षोल्लास के साथ...

More Articles Like This