रायगढ़। राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सीएमएचओ डॉ.अनिल कुमार जगत के मार्गदर्शन में आज प्रातः 10 बजे गजेन्द्र प्रसाद कला दल द्वारा रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड एवं जिला चिकित्सालय के समीप नुक्कड़-नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों और सामाजिक हानि को दर्शाया गया। साथ ही उपस्थित लोगों के बीच पाम्पलेट का भी वितरण किया गया। जिसमें तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान और इससे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।
तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर थीम न्दउंेापदह जीम ।चचमंसरू म्Ûचवेपदह प्दकनेजतल ज्ंबजपबे वद ज्वइंबबव ंदक छपबवजपदम च्तवकनबजे विषय पर रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को तंबाकू के बढ़ते दुष्प्रभाव और पर्यावरण पर इसके नकारात्मक प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान कोटपा एक्ट 2003 की धाराओं के तहत सभी अधिनियमों का पालन करते हुए, तम्बाकू एवं सिगरेट की बिक्री तथा प्रचार-प्रसार पर नियंत्रण कराया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ.दिनेश पटेल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और तंबाकू के विरुद्ध चलाए जा रहे इस जन अभियान की सराहना की।
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम नुक्कड़-नाटक के माध्यम से तम्बाकू के सेवन से होने वाले नुकसान व इससे बचाव के उपायों के संबंध में दी गई जानकारी
Must Read
- Advertisement -