Saturday, June 14, 2025

विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

Must Read

रायगढ़। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गांधीनगर जूटमिल रायगढ़ में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ.अनिल कुमार जगत के मार्गदर्शन में 10 से 19 वर्ष के किशोरी बालिकाओं को माहवारी के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया। बालिकाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं को बताया गया कि माहवारी बढ़ती हुई लड़कियों के शरीर में होने वाले बदलावों की एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। इनके बारें में बात करने में झिझकें नही। 28 मई का प्रतीकात्मक अर्थ है, मई वर्ष का 5वाँ महीना है और मासिक धर्म की औसत अवधि हर महीने 5 दिन होती है। साथ ही मासिक धर्म चक्र औसतन 28 दिनों का होता है माहवारी एक स्वाभाविक जैविक प्रक्रिया है, जो नारी के स्वास्थ्य, सम्मान और सशक्तिकरण की प्रतीक है। इसके बारे में खुलकर बात करना ही मानसिकता में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में पहला कदम है।
पर्याप्त स्वच्छता सुविधाएँ और स्त्री स्वच्छता उत्पादों तक पहुँच महत्वपूर्ण है, लेकिन महिलाओं और लड़कियों के लिए पर्याप्त शिक्षा बनाने के लिए चर्चा शुरू करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। देखा गया है कि मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन उत्पादों तक पहुँच न होने से लड़कियाँ हर महीने अपने मासिक धर्म के दौरान स्कूल नहीं जा पाती हैं। मासिक धर्म स्वच्छता दिवस का उद्देश्य व्यक्तियों, संगठनों, सामाजिक व्यवसायों और मीडिया को एक साथ लाने के लिए एक मंच के रूप में काम करना है ताकि महिलाओं और लड़कियों के लिए एकजुट और मजबूत आवाज बनाई जा सके। इसे मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के बारे में चुप्पी तोडने के लिए डिजाइन किया गया है। मासिक धर्म के दौरान कई महिलाओं और लड़कियों को जिन चुनौतियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, उनका समाधान करना। इन चुनौतियों से निपटने के लिए किए जा रहे सकारात्मक और नवीन समाधानों पर प्रकाश डालना। कार्यक्रम के दौरान सभी से अपील की गई कि इस अभियान में भाग लें और माहवारी स्वच्छता के महत्व को समझें। आइए हम सभी मिलकर इस मुद्दे पर खुलकर बात करें और सभी को शिक्षित करें।
इस अवसर पर सुश्री रंजना पैंकरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ.जी.एस.पैंकरा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डॉ.अन्नु पटेल, चिकित्सा अधिकारी, डॉ.सोनाली मेश्राम, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक रायगढ़ शहरी डॉ.राजेश मिश्रा, आरएमएनसीएचए सलाहकार पूजा चैहान, जिला मिशन समन्वयक महिला सशक्तिकरण महिला बाल विकास विभाग रायगढ़ सहित अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारी, क्षेत्रीय एमटी, मितानिन उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Latest News

छत्तीसगढ़ – समय पर दफ्तर पहुंचिए! अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए लागू हुआ नया आदेश

रायपुर - छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के कार्यालय में उपस्थिति को लेकर राज्य सरकार की ओर से नया फरमान...

More Articles Like This