Friday, July 18, 2025

शा.उ.मा.वि. तिलगा ने धूम धाम से मनाया बसंत पंचमी पर्व

Must Read

रायगढ़। शा.उ.मा.वि. तिलगा में बसंत पंचमी का पर्व पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान छात्रों के द्वारा सामूहिक आरती के साथ-साथ भजन का कार्यक्रम भी रखा गया।
सरस्वती माता आरती की प्रभारी सुश्री पद्मावती दीवान एवं श्रीमती दीपा चैहान व्याख्याता सहित ज्योति साव,प्रतिभा राठिया कक्षा 12वी,आरती साव,कशिश यादव, गीतू बेहरा,सीता राठिया, श्रद्धा चैहान  एवं उनके टीम द्वारा सामूहिक आरती किया गया।
आरती साव कक्षा 10वी वी उनकी टीम द्वारा वीणा वादिनी ज्ञान दायिनी अपनी दया बरसा देना के बोल पर मनमोहक भजन से पूरा स्कूल प्रांगण को भक्तिमय माहौल में सराबोर कर दिया।
व्यक्तिगत भजन पूजन आरती का दौर चलता इस दौरान प्राथमिक माध्यमिक शाला तिलगा के बच्चों द्वारा किया गया सामूहिक आरती गीत से भी माता सरस्वती मंच गुंजायमान हुआ।
अंत में  समस्त छात्र छात्राओं सहित स्टाफ को नारियल, केला,सेव,बूंदी,लाई एवं मोहनभोग का प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर बिनेश भगत,श्रीमती एलिजबेथ तिर्की,प्रेमदान एक्का,श्रीमती भगवती कंवर, लेवंत कुमार चैधरी (व्याख्याता), चूणामणि श्रीवास, संजय कुमार आमो। (विज्ञान सहायक) एवं सविता चैहान  (सफाई कर्मचारी),सुश्री तिजो राठिया प्रधान पाठक प्राथमिक  शाला तिलगा, श्रीमती माधुरी केरकेट्टा पूर्व माध्यमिक शाला एवं उनकी स्टाफ द्वारा पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर भजन आरती में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का छायांकन संजय कुमार आमो ने किया। सी एस वैष्णव सर, विद्यार्थी एवं समस्त स्टाफ द्वारा , सरस्वती पूजन का शुभारंभ माल्यार्पण  के साथ दिनेश कुमार अग्रवाल प्राचार्य, एवं कमल कुमार पटेल व्याख्याता गणित ने किया।

- Advertisement -
Latest News

बड़ी खबर : चैतन्य बघेल को हिरासत में लेने पर कांग्रेस विधायकों ने सदन में मचाया हंगामा, विधानसभा की कार्यवाही का किया बहिष्कार…

रायपुर: विधानसभा में शुक्रवार को भूपेश बघेल के घर ईडी की दबिश का मामला गूंजा. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के...

More Articles Like This