रायगढ़। शहर की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के डायरेक्टर उपेंद्र गौतम, मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा, एक्टिंग डायरेक्टर सीपी देवांगन, प्राचार्य श्रीमती रश्मि शर्मा की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। इस दौरान पूरा स्कूल परिसर भारत माता की जय व वंदे मातरम् के उद्घोष से गुंजायमान हो गया।
स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को भारत के संविधान की विशेषता व महत्व बताते हुए कहा कि हमारा संविधान पूरे विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। 26 जनवरी का दिन हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण व गौरवपूर्ण है। संविधान ने हमें केवल अधिकार ही नहीं दिए हैं, बल्कि कर्तव्य भी निहित हैं। जिसका पालन हर भारतीय को करना चाहिए। उन्होंने गण पर्व के अवसर अनुशासित जीवन जीने और देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। उसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जिसमें बच्चों ने एक से बढकर एक प्रस्तुति दी। देशभक्ति से परिपूर्ण गीत, नृत्य व नाटक की उपस्थित लोगों ने खूब सराहना की। इस अवसर पर स्कूल में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के पुरस्कार भी बांटे गए।
नन्हे-मुन्नों ने फैंसी ड्रेस में लुभाया
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए फैंसी ड्रे स्पर्धा आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने आकर्षक परिधान में मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्कूल की ओर से बच्चों के साथ उनको अभिभावकों को भी मंच प्रदान किया गया। जब छोटे-छोटे बच्चों के साथ उनके अभिभावक मंच पर आए, तो पूरा स्थल तालियों की गडगड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान्न वितरण किया गया।
संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गण पर्व छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम
Must Read