Friday, May 9, 2025

सुकमा के पूर्व डीएफओ अशोक पटेल के खिलाफ एसीबी व ईओडब्ल्यू ने शुरू की जांच करोड़ो के फर्जी भुगतान मामले में शामिल है पूर्व डीएफओ

Must Read

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पदस्थ वनमंडलाधिकारी अशोक कुमार पटेल के उपर कानूनी शिंकजा लगातार कसता जा रहा है। पहले तेंदुपत्ता की बोनस राशि में करोड़ो की गड़बडी में संलिप्त होनें के बाद आये से अधिक संपत्ति के मामले में भी वे शामिल पाये जा रहे हैं जिसके चलते उन्हें हाल ही में निलंबित किया गया था और अब उनके सरकारी निवासी सहित अन्य जगहों में भी लगातार छापामार कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित कृष्णा वाटिका में उनके निजी आवास के साथ-साथ जिले के पुसौर ब्लाक स्थित झारमुडा में भी एसीबी व ईवोडब्ल्यू की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। यह छापा आज सुबह 6 बजे पड़ा जो अब तक टीम द्वारा जांच पड़ताल जारी है।  कालोनी  में कई घंटो तक पुलिस बल तैनात रही। आपको बता दें कि सुमका जिले में पदस्थ रहे डीएफओ अशोक कुमार पटेल को तेंदुपत्ता विरतण राशि में 6 करोड़ रूपये की गड़बड़ी पाये जाने के बाद निलंबित किया गया है। रविवार की निलंबित डीएफओ अशोक कुमार के सुकमा स्थित उनके आफिस में भी छापा पड़ा है।

Latest News

10 मई से 31 जुलाई तक रायगढ़ जिला जलाभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति के बिना कोई नया नलकूप पेयजल के लिए...

रायगढ़। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु छ.ग.पेयजल परिरक्षण...

More Articles Like This