Thursday, July 10, 2025

सुशील रामदास व राजेश अग्रवाल नेतृत्व में टीम द्वारा किए गए कार्यों के कारण मिली जीत

Must Read

रायगढ़। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास और चैंबर के पूर्व मंत्री राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में चलाए गए जनसंपर्क अभियान और रणनीति के चलते एकता पैनल के प्रत्याशी शक्ति अग्रवाल को प्रदेश मंत्री पद पर जीत मिली है। इस जीत को रायगढ़ चैंबर की टीम और व्यापारी समुदाय के सहयोग की बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
सुशील रामदास और राजेश अग्रवाल ने इस सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी टीम द्वारा व्यापारी बंधुओं के बीच किए गए निरंतर संपर्क और पूर्व कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों के आधार पर व्यापारी समुदाय ने शक्ति अग्रवाल को भरपूर समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने मेहनत से व्यापारियों तक पहुंच बनाई और उनके विश्वास को जीता। इस जीत के लिए हम सभी व्यापारी बंधुओं का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
जनसंपर्क अभियान और रणनीति
चैंबर की टीम ने शक्ति अग्रवाल के चुनाव प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाई। सुशील रामदास और राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें उनके मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। चैंबर के पूर्व कार्यकाल में किए गए अनुपम कार्यों और व्यापारी हितैषी नीतियों को भी चुनावी रणनीति का हिस्सा बनाया गया। इसके अलावा, सोशल मीडिया और स्थानीय जनसम्पर्क के माध्यम से भी जनसमर्थन जुटाने में सफलता मिली।
व्यापारी समुदाय का सहयोग
इस चुनाव में व्यापारी समुदाय ने बड़ी संख्या में शक्ति अग्रवाल को समर्थन दिया। चैंबर के नेताओं ने व्यापारियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें शक्ति अग्रवाल के एजेंडे से अवगत कराया। इसके परिणामस्वरूप, व्यापारियों ने एकजुट होकर उन्हें जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भविष्य की योजनाएं
चैंबर के नेताओं ने कहा कि यह जीत व्यापारी समुदाय के हितों को और मजबूती से उठाने का अवसर है। सुशील रामदास व शक्ति अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापार और उद्योग जगत को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि चैंबर की टीम प्रदेश के आर्थिक विकास के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी। इस जीत के साथ ही, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने एक बार फिर अपनी संगठनात्मक शक्ति और जनसमर्थन का परिचय दिया है।

- Advertisement -
Latest News

CG – भारी बारिश से स्कूलों में छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

मोहला-मानपुर : छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर है. मौसम विभाग ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में भारी...

More Articles Like This