Saturday, June 14, 2025

सूखे कुंए में गिरे हाथी शावक का किया गया रेस्क्यू

Must Read

रायगढ़। घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के भेंगारी के जंगल में बने कुंए में दो दिन पहले गिरे हाथी शावक का कई घंटों की मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू करके उसे बाहर निकाला गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत भेंगारी के अंडामार जंगल के पास बल्लभो गुप्ता की निजी जमीन पर कुंए जैसे बने खाई में शावक हाथी गिर गया है। कुंए में हांथी गिरने से चिंघाड़ कि आवास से गांव में आग कि तरह फैल गई और देखते देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर घरघोड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी सी.के राठिया अपने दल बल के साथ मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों कि मदद से जेसीबी से नाली बनाकर शावक हांथी को सुरक्षित बाहर निकल गया। शावक हांथी के गड्डे से सकुशल वापस बहार निकलने पर ग्रामीणों में हर्ष की लहर देखने को मिली।

 


इस मामले में घरघोड़ा सब डिवीजन के एसडीओ मनमोहन मिश्रा ने बताया कि घरघोड़ा रेंज के चारमार बीट में हाथियों के दल में से एक शावक कुंए में गिर गया था जिसका सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और उसे उसके दल से मिलाने के लिये प्रयास किया जा रहा है।

- Advertisement -
Latest News

रायगढ़ के कयाघाट में तोड़फोड़ पर बिफरे लोग: मरीन ड्राइव प्रोजेक्ट के खिलाफ महिलाओं ने पुलिस का रास्ता रोका, तनाव बढ़ा

रायगढ़ - केलो नदी के किनारे कयाघाट क्षेत्र में मरीन ड्राइव निर्माण के लिए तोड़फोड़ शुरू हो चुकी है।...

More Articles Like This