रायगढ़। भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चैहान देवतुल्य स्वच्छता सहयोगीयो से मुलाकात के दौरान भावुक हो गए उन्होंने कहा गरीबी में अभाव को महसूस किया है जैसे आप लोग अपना काम ईमानदारी से कर परिवार का भरण पोषण कर रहे है मै भी चाय बेचकर परिवार चलाता था भाजपा ने मुझ पर विश्वास जताते हुए महापौर का प्रत्याशी बनाया है मै यह विश्वास दिलाता हूं कि हर गरीब के लिए मेरे दरवाजे सदा खुले रहेंगे।जीवर्धन ने कहा साफ सफाई की जवाबदारी किसी एक व्यक्ति पर होती है इसका आशय यह नहीं कि सभी लोगों को गंदगी फैलाने का अधिकार मिल जाता है। हम सभी की यह सामूहिक जवाबदारी है कि हम स्वच्छता सहयोगियों के साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार रखे और स्वच्छता सहयोगियों के साथ मिलकर सफाई में सहयोग करे। पार्क या सार्वजनिक स्थलों में एक दिन सफाई के लिए श्रम दान देने की आम जनता से अपील करते हुए जीवर्धन ने कहा स्वच्छता सहयोगियों के साथ मिलकर शहर को साफ स्वच्छ रखेंगे।
सफाई सहयोगियों को परिवार का सदस्य बताते हुए जीवर्धन ने यह भरोसा दिलाया गरीबी को नजदीक से देखा है उनके दुख दर्द को समझता हूं। भाजपा ने एक गरीब चाय वाले पर भरोसा जताया है अब रायगढ़ की जनता की मुझे चुने। ओपी चैधरी जी को विकास के लिए अब ईमानदार प्रयासों की जरूरत है मुझे विश्वास है कि रायगढ़ की जनता नगर निगम में दशकों से मौजूद एक भ्रष्ट व्यव्स्था को हटाकर ईमानदारी की बुनियाद रख ओपी चैधरी के हाथ को मजबूत करेगी। स्वच्छता सहयोगियों के प्रति सभी को सम्मान का भाव रखना चाहिए। स्वच्छता सहयोगियों के शाश्वत योगदान के प्रति जीवर्धन ने आभार जताया।
स्वच्छता सहयोगियों से भाजपा प्रत्याशी जीवर्धन ने मांगा आशीर्वाद
Must Read