रायगढ़: शहरवासियों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में जल्द ही ऑक्सीजोन तैयार होने वाला है। सोमवार शाम को छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ऑक्सीजोन में चल रहे कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया और सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस ऑक्सीजोन में ओपन एयर थिएटर, चिल्ड्रन प्ले एरिया, जिम और साइंस पार्क, फूड कोर्ट, पार्किंग जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। यह स्थान शुद्ध प्राणवायु के साथ स्वास्थ्य और खुशहाली का केंद्र बनेगा, जहां लोग प्राकृतिक वातावरण में समय बिता सकेंगे।
सरकार द्वारा विकसित किए जा रहे इस प्रोजेक्ट से रायगढ़वासियों को न केवल हरियाली और स्वच्छ वातावरण मिलेगा, बल्कि मनोरंजन और स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं का भी लाभ उठाने का अवसर मिलेगा।