रायगढ़। नगरीय निकाय चुनाव के लिये आज होनें वाले मतदान का प्रतिशत दोपहर 2 बजे तक लगभग 45 से 50 प्रतिशत तक रहा। वहीं शाम 04 बजे तक मतदान प्रतिशत रायगढ़ नगर निगम 52.54 प्रतिशत रहा। जबकि पूरे जिले में मतदान का प्रतिशत लगभग 80 प्रतिशत तक पहुंच गया है जिसमें सबसे अधिक मतदान पुसौर नगर पंचायत 81.89 प्रतिशत और सबसे कम मतदान खरसिया में 68.56 प्रतिशत होनें की जानकारी मिली है। इसी तरह रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में शाम 4 बजे तक 60 प्रतिशत से उपर मतदान होनें की जानकारी सामने आई है। हालांकि स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से मतदान का अंतिम प्रतिशत देर शाम तक नही मिल सका है। वहीं सुबे के मंत्री ओपी चैधरी, पूर्व विधायक प्रकाश नायक, कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल, भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चैहान, कांगे्रस महापौर प्रत्याशी श्रीमती जानकी काटजू सहित पूर्व महापौर जेठूराम मनहर एवं अन्य दलों के महापौर प्रत्याशियों व निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने-अपने मतदान केन्द्रो में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस दौरान सुबह जहां शहर के कुछ वार्डो में मतदान करने वालों की भीड़ उमड़ी थी वहीं दोपहर होते-होते पोलिंग बूथों में एक्का-दुक्का ही मतदान करने वाले लोग नजर आये। सबसे ज्यादा चर्चित वार्ड नं. 19 में सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिली और वहां बीच-बीच में आपसी आरोप प्रत्यारोप के कारण विवाद की स्थिति भी देखने को मिली। काफी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को बाहर खदेडा पर कुछ देर बाद पोलिंग बुथ के पास ही भाजपा-कांगे्रस के प्रत्याशी व उनके सपोर्टर वहीं डटे रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेय गोयल ने बताया कि रायगढ़ नगर निगम के सभी 48 वार्डो के साथ-साथ महापौर प्रत्याशी तथा खरसिया नगर पालिका एवं घरघोडा, लैलूंगा, किरोड़ीमल नगर, पुसौर धरमजयगढ़ नगर पंचायत में शांति ढंग से मतदान जारी है और कहीं से कोई विवाद की खबर नही है। उन्होंने बताया कि पुलिस की चाक चैबंद व्यवस्था के बीच मतदान सुबह से ही सुचारू रूप से चल रहा है और कुछ जगह सुबह ईवीएम मशीनों में खराबी की शिकायत के बाद उन्हें सुधार लिया गया है।
इस बीच सुबह के समय वार्ड क्र. 12 केवड़ाबाड़ी स्कूल के एक मतदान केन्द्र में करीब एक घंटे तक ईवीएम मशीन में गड़बड़ी आने की बात सामने आई जिसे बाद में सुधार लिया गया इसी तरह वार्ड नं. 4 पूर्व महापौर जानकी काटजू के वार्ड में भी कैलाशनाथ काटजू स्कूल के एक मतदान केन्द्र में काफी देर तक ईवीएम मशीन खराब होनें से मतदान प्रभावित हुआ बाद में उसे भी सुधार लिया गया। देर शाम तक मतदान का अंतिम प्रतिशत नही मिल सका है और रायगढ़ शहर सहित पूरे जिले में मतदान का अंतिम प्रतिशत की अधिकारिक घोषणा नही की जा सकी थी। बहरहाल शाम 4 बजे तक हुए मतदान के तहत रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में 52.54 प्रतिशत, खरसिया में 68.56 प्रतिशत, पुसौर 81.89 प्रतिशत, किरोड़ीमल नगर में 68.87 प्रतिशत, घरघोड़ा 76.44 प्रतिशत, धरमजयगढ़ 70.73 प्रतिशत के अलावा लैलूंगा 77.36 तथा पूरे जिले में 70.91 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इस बीच शहर के हाॅट शीट माने जाने वाले वार्ड नं. 19 के निगम परिसर स्थित मतदान केन्द्र में पूरे समय गहमा-गहमी का माहौल रहा इस बीच कांगे्रस व भाजपा के समर्थक कई बार एक दूसरे से उलझते देखे गए। इसी तरह पूर्व सभापति जयंत ठेठवार, सलीम नियारिया, वरिष्ठ कांगे्रसी पार्षद दयाराम धुर्वे, शाखा यादव तथा ननकी नोनी एवं कद्दावर भाजपा पार्षदों ने कौशलेष मिश्रा व पंकज कंकरवाल के वार्ड के मतदान केन्द्रों में काफी समय तक गहमा-गहमी और भीड़ भाड का माहौल रहा। इन संवेदनशील वार्डो में पुलिस की अपेक्षित व्यवस्था नही हो पाने के कारण यहां प्रत्याशियों के समर्थकों को एक दूसरे से उलझते भी देखा गया।
अपरान्ह 4 बजे तक जिले में 80 प्रतिशत हुआ मतदान निगम क्षेत्र में 52.54 प्रतिशत हुआ मतदान कई वार्डो में अव्यवस्था का रहा आलम तो कुछ में उलझते रहे पार्षद प्रत्याशियों के समर्थक
Must Read