Thursday, October 23, 2025

अमित शुक्ला चक्रधर नगर थाना के प्रभारी बने प्रशांत जूटमिल थाना प्रभारी, मोहन तमनार के होंगे प्रभारी

Must Read

रायगढ़। एक लंबे समय बाद पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने विभाग में  कसावट लाने के उद्देश्य से एक साथ 11 थाना प्रभारियों का प्रभार बदला है, वहीं 04 उपनिरीक्षक के साथ साथ कई आरक्षकों को भी एक जगह से दूसरी जगह भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी लिस्ट के अनुसार चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर को अब जुटमिल, मोहन भारद्वाज को जुटमिल से तमनार, आशीर्वाद राहट गावकर को तमनार से छाल, हर्ष वर्धन को बैस को थाना छाल से घरघोड़ा, राम किंकर को घरघोड़ा से पुसौर,रोहित बंजारे को पुसौर से कापू, नारायण मरकाम को कापू से थाना प्रभारी यातायात, अनुरंजन लकड़ा को कापू से रक्षित केन्द्र, अमित शुक्ला को थाना चक्रधर नगर, विजय चेलक को रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी लैलूंगा,राजेश जांगड़े को लैलूंगा से थाना प्रभारी खरसिया बनाया गया हैँ। इसी तरह उप निरीक्षक संजय नाग को सिटी कोतवाली, उप निरीक्षक मान कुंवर सिदार को चैकी प्रभारी रैरुमा, मनीष कांत को सिटी कोतवाली, इंगेश्वर यादव को लैलूंगा थाना भेजनें के अलावा अन्य आरक्षको का अन्य थानो में तबादला किया गया है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This