Saturday, March 15, 2025

अवेन्जर बाइक से महुआ शराब तस्करी 40 लीटर शराब के साथ दो पकड़ाये

Must Read

रायगढ़। चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कल बुधवार को ग्राम लामीदरहा एवं गोवर्धनपुर पुलिया के पास घेराबंदी कर अवेन्जर मोटरसाइकिल पर शराब ले जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 40 लीटर महुआ शराब जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत 8,000 रुपये है।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक अवैध महुआ शराब लेकर ग्राम रेगड़ा से रायगढ़ की ओर बेचने जा रहे हैं। सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक समुंद रनकर के नेतृत्व में पुलिस टीम को तत्काल कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की और अवेन्जर मोटरसाइकिल (ब्ळ 07 ।ग् 7121) को रोककर सवार युवकों से पूछताछ की। पकड़े गए युवकों ने अपनी पहचान सुशील सारथी (22), निवासी टीवी टावर, छोटे अतरमुड़ा, थाना चक्रधरनगर, और गुलशन सारथी (26), निवासी कलमीडीपा, थाना कोतरारोड़, जिला रायगढ़ के रूप में दी।
पुलिस जांच में उनके पास से एक प्लास्टिक बोरी में रखे काले रंग के ट्यूब से 40 लीटर महुआ शराब बरामद की गई, जिसे वे बिक्री के लिए ले जा रहे थे। मौके पर ही पुलिस ने शराब सहित अवैध तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल को जब्त कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This