Monday, October 20, 2025

इधर भाजपा की सूची जारी हुई उधर इस्तीफे का दौर शुरू जूटमिल चक्रधर नगर बीजेपी मंडल की मंत्री ने दिया इस्तीफा

Must Read

रायगढ़। रायगढ़ नगर निगम चुनाव के साथ ही दिन और रात बदल रहे सियासी घटनाक्रमों के बीच रायगढ़ बीजेपी में इस्तीफा देने का दौर अब शुरू हो चुका है। आज बीजेपी पार्षद प्रत्याशियों की जारी सूची के बाद जूटमिल चक्रधर नगर बीजेपी मंडल के मंत्री पद पर रही रिंकी पंडा उर्फ यशवंत पंडा ने अपना इस्तीफा पार्टी जिलाध्यक्ष को भेज दिया है।
वार्ड नं. 26 की रहने वाली पिंकी पंडा बीजेपी में सक्रिय राजनीति से जुड़ी रही है। जूटमिल चक्रधर नगर मंडल में मंत्री के पद पर रहते हुए वार्ड चुनाव में पार्टी की क्रियाकलाप और काम करने के तरीकों से नाराज होकर इनका पार्टी छोड़ने का निर्णय अपने इस्तीफे में दर्शाते हुए उन्होंने पार्टी पर सवाल भी उठाए हैं। 08 साल तक बीजेपी से जुड़े रहने के बाद जमीनी कार्यकर्ता का ऐन निगम चुनाव से पहले पार्टी छोड़ना किसी भी मायने में पार्टी की कमजोरी ही माना जा सकता है। पार्टी जिलाध्यक्ष को इस्तीफा भेजकर पिंकी पंडा ने पार्टी के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है। नगर निगम चुनाव के लिये बीजेपी प्रत्याशियों की सूची अभी जारी हुई है और ऐसे में जमीनी कार्यकर्ताओं का पार्टी छोडना सियासत में उबाल लाने के लिये काफी है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This