Thursday, October 16, 2025

ईवीएम कमीशनिंग के संबंध में सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

Must Read

रायगढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आज सृजन सभा कक्ष में आयोजित किया गया।
जिला मास्टर ट्रेनर राजेश डेनियल ने प्रशिक्षण में नगरीय एवं पंचायत निर्वाचनों के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को उनके दायित्व तथा ईवीएम मशीन की कमीशनिंग से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान सेक्टर अधिकारियों को मतदान से पूर्व अपने सेक्टर अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों में उपलब्ध आवश्यक न्यूनतम सुविधा जैसे बिजली, पानी, फर्नीचर, रैंप, टॉयलेट, मतदान कक्ष की व्यवस्था, पहुंच मार्ग, रूट चार्ट, आदर्श आचरण संहिता आदि से संबंधित दायित्व, मतदान दिवस के पूर्व दिवस एवं मतदान दिवस के कर्तव्यों के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने उपस्थित सभी सेक्टर अधिकारियों और मास्टर ट्रेनर्स को नगरीय निकायों में मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिए उपयोग की जाने वाली ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि राही ने सभी सेक्टर अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनर्स को निर्वाचन कार्य में मिले दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ करने हेतु निर्देशित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन समीर बड़ा, जिला मास्टर ट्रेनर विकास सिन्हा, डॉ.नरेंद्र पर्वत, अनिल गुप्ता सहित सभी सेक्टर अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This