Friday, April 18, 2025

ई-श्रम पोर्टल में प्लेटफार्म श्रमिकों के लिए पंजीयन शिविर का आयोजन 11 अप्रैल से पंजीयन कार्य के लिए विभिन्न स्थलों में लगाया जाएगा शिविर

Must Read

रायगढ़। भारत सरकार के ई-श्रम पोर्टल पर प्लेटफार्म श्रमिकों के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान की गई है। जिसके लिए रायगढ़ शहर के विभिन्न स्थलों एवं घरघोड़ा, खरसिया तथा बरमकेला में 11, 15 एवं 16 अप्रैल को विशेष पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
सहायक श्रमायुक्त, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय बजट 2025-26 में प्लेटफार्म वर्कर्स को कवर करने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के विस्तार की घोषणा की गई है। जिसमें प्लेटफॉर्म वर्कर्स (जैसे- जोमेटो, उबेर, ओला, रैपिडो, स्विगी, ब्लिकीट, इंस्टामार्ट, फ्लिपकार्ट, अमेजन, प्लेटफॉर्म बेस्ट डिलिवरी पर्सन इत्यादि) वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा का लाभ आसानी से मिल सके। जिसके लिए रजिस्टे्रशन का कार्य 11 अप्रैल से शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में संचालित बेस्ट गिग वर्कर्स एवं उनके संगठनों से समन्वय एवं बैठक आयोजित कर प्लेटफॉर्म वर्कर्स को ई-श्रम पोर्टल में अधिकाधिक पंजीयन कराने के तत्संबंध में अधिकारीध्कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई है।
11 अप्रैल को जिन जगहों पर पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाएगा इनमें स्काई किंग ऑफिस हंडी चैक, रायगढ़ में श्रीमती स्मिता तांडी एवं श्रीमती मोनिका निर्मलकर की ड्यूटी लगाई गई है। जिनका मोबा.नं 9893545556, 9301307681 है। इसी तरह ब्लू डार्ट ऑफिस शिवम बिहार रायगढ़ में श्री जय प्रकाश भगत एवं श्री रोशन लाल पटेल, मोबा. नं 7049270789, 6264554056, इंस्टा कार्ट ऑफिस चोपड़ा हाऊस कोतरा रोड, रायगढ़ में श्री विकास जाय खलखो एवं लवरेंस नंद मोबा.नं 9098378433, 7489033304, इंस्टा कार्ट ऑफिस ढिमरापुर रायगढ़ में हीरा लाल यादव एवं किशोर लठारे मो.नं. 7879553349, 9584976041, मेसो रिटेल ऑफिस सावित्री नगर रायगढ़ में श्री सूर्यकांत सिंह सिदार एवं सुश्री अहिल्या चैहान मो.नं. 7000447150, 7987497381, मेसो रिटेल ऑफिस तहसील बरमकेला में उत्तम पटेल एवं प्रशांत प्रधान मोबा.नं.8103626645, 6266711611, फ्लिपकार्ट ऑफिस तहसील घरघोड़ा में नागेश्वर साहू एवं कु.योगिता साहू मोबा. 8461014278, 6268843458, फ्लिपकार्ट ऑफिस तहसील खरसिया में भुवनेश्वर साहू एवं तेज नाग मोबा. 9617906015, 9669530263, ई-कोर्ट ऑफिस अटल चैक छातामुड़ा चैक रायगढ़ में योगेश्वर एवं अशोक राजवाड़े मोबा.नं.7879735946, 9926817028 से संपर्क किया जा सकता है।
15 अप्रैल को जिन जगहों पर पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाएगा इनमें एक्सप्रेस बिस ऑफिस रामभांठा रायगढ़ में जयप्रकाश भगत एवं रोशन लाल पटेल की ड्यूटी लगाई गई है। जिनका मोबा.नं 7049270789, 6264554056 है। इसी तरह देल्हीवेरी ऑफिस दशरथ पान ठेला कोतरा रोड रायगढ़ में विकास जाय खलखो एवं लवरेंस नंद मोबा. 9098378433, 7489033304, देल्हीवेरी ऑफिस क्रिस्टल ग्रीन कालोनी ट्रांसपोर्ट नगर रायगढ़ में हीरा लाल यादव एवं किशोर लठारे मोबा. 7879553349, 9584976041, ई-कोर्ट ऑफिस ढिमरापुर रोड रायगढ़ मेें योगेश्वर साहू मोबा.नं. 7879735946, 7000447150 एवं डीटीडीसी कोरियर ऑफिस गांधी गंज रायगढ़ में श्रीमती स्मिता ताडी एवं श्रीमती मोनिका निर्मलकर मोबा.नं. 9893545556, 9301307681 से संपर्क किया जा सकता है।
16 अप्रैल को जिन जगहों पर पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाएगा इनमें पथिक होटल, चावला होटल बेकर्स मैजिक स्टेशन रोड रायगढ़ में योगेश्वर साहू एवं अशोक राजवाड़े की ड्यूटी लगाई गई है। जिनका मोबा.नं 7879735946, 9926817028 है। इसी तरह जे.के.रेस्टोरेंट, आमंत्रण होटल सिग्नल चैक रायगढ़ में जय प्रकाश भगत एवं दीपक पटेल मोबा.नं. 7049270789, 8839568163, मोमो फैक्ट्री, डामिनोस ग्रैंड मॉल रायगढ़ में विकास जॉय खलखो एवं लवरेंस नंद मोबा.नं. 9098378433, 7489033304, शर्मा भोजनालय एवं अन्नपूर्णा भोजनालय स्टेशन रोड, जानकी वाटिका रामलीला मैदान के पास रायगढ़ में हीरा लाल यादव एवं किशोर लठाने मोबा.नं.7879553349, 9584976041 तथा अलंकार होटल, तुलसी होटल, गोपी टाकीज के पास, मुरारी होटल रायगढ़ में सूर्यकांत सिंह सिदार एवं रोशन लाल पटेल की ड्यूटी लगाई गई है जिनका मोबा.नं. 7000447150, 6264554056 है।

Latest News

सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई गई डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती न्याय एवं समतामूलक समाज निर्माण में डॉ.भीमराव अंबेडकर की भूमिका महत्वपूर्ण-महापौर ...

रायगढ़। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सामाजिक समरसता दिवस...

More Articles Like This