रायगढ़। पिछले दिनों पूंजीपथरा क्षेत्र में शिवा स्टील एण्ड एलाॅयज एवं मा मनी इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड में फर्नेश ब्लास्ट की घटना में मजदूरों की मौत के बाद शहर के एक युवा ने इन संस्थानों के प्रबंध निदेश मंडल के सभी सदस्यों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए पूंजीपथरा थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपा है।
पूंजीपथरा थाना प्रभारी के नाम सौंपे गए ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि रायगढ़ जिले में इसी माह मां शिवा स्टील एण्ड एलाॅयज उद्योग में फर्नेश ब्लास्ट और मां मनी इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड में दो मजदूर की मौत हो गई और दो घायल हो गए थे। जिसकी संपूर्ण दोनों संस्थानों के प्रबंध निदेशक मंडल की है। लगातार पूंजीपथरा स्थित उद्योगों में फर्नेश ब्लास्ट की घटना में मालिकों की लापरवाही महत्वपूर्ण कारक हो सकती है। तत्काल संस्थान को सील कर न्यायिक जांच करवानी चाहिए और संस्थान के संचालक को गिरफ्तार करना चाहिए।
यहां के उद्योगों में सुरक्षा मानको का पालन न करना जैसे उचित सुरक्षा उपकरणों को इस्तेमाल न करना, सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन न करना या फर्नेश के संचालन के लिये आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान न करना फर्नेस का नियमित रखरखाव न करा जैसे समय-समय पर निरीक्षण न करना, क्षतिग्रस्त भागो को ठीक न करना या आवश्यक मरम्मत न करना, फर्नेश के डिजाइन या निर्माण में दोष होना, जो दुर्घटना को बढ़ावा दे। इन उदाहरणों से पता चलता है कि फर्नेश के फटने से दोनों संस्थानों के मालिकों की लापरवाही एक महत्वपूर्ण भूमिका है। ऐसे में शहर के लालटंकी निवासी एक युवा दीपक शर्मा ने पूंजीपथरा थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए दोनांे संस्थानों के मालिकों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
उद्योग संचालकों की लापरवाही से हो रही मौत शिवा स्टील व मां मनी प्लांट के संचालक की गिरफ्तारी की मांग
Must Read
- Advertisement -