Sunday, October 26, 2025

एमआईसी बैठक में 20 करोड़ के विकास कार्यों को हरी झंडी

Must Read

रायगढ़। मंगलवार को महापौर जीर्वधन चैहान की अध्यक्षता में एमआईसी की चैथी बैठक में जनहित एवं शहर विकास से  जुड़े कार्यों के लिए करोंड़ों रूपये के विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई । एम आई सी की इस बैठक में  शहर विकास से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सार्थक चर्चा की गई ।आयुक्त ब्रजेश सिंह क्षत्रिय ने एमआईसी सदस्यों के द्वारा मांगी गई  जानकारियां उपलब्ध कराई गई।
शहर सरकार शहर विकास के लिए प्रतिबद्ध है। विकास कार्यों को गति देने के लिए मंगलवार को एमआईसी की चैथी बैठक रखी गई। बैठक के दौरान शहर विकास से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए विभिन्न विकास कार्यों को स्वीकृती प्रदान की गई। बैठक में वरिष्ठ सदस्य सुरेश गोयल,पंकज कंकरवाल,अशोक यादव,पूनम सोलंकी,मुक्तिनाथ बबुआ,त्रिवेणी ड़हरे, अमित शर्मा, आनंद भगत के साथ नगर निगम से जुड़े सभी विभागों  के अधिकारियों की मौजूदगी रही। बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अंर्तगत 29 आवेदनों पर स्वीकृती प्रदान की गई। वहीं पेंशन योजनाओं के तहत निगम को वृध्दा पेंशन के लिए प्राप्त 44 आवेदनो में पात्र 34 आवेदनों को स्वीकृत किया गया। विधवा पेंशन हेतु प्राप्त 11 आवेदनों में 6 पात्र आवेदनों सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 1 पात्र आवेदन एवं सुखद सहारा पेंशन के लिए 1 पात्र आवेदन को सहमति दी गई। शहर के दो तालाबों के लिए 7 करोड़ की राशि से संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण हेतु एमआईसी ने सहमति प्रदान की। इसमें वार्ड क्रमांक 36 के मिठ्ठुमुड़ा तालाब के लिए 3 करोंड 92 लाख रूपये एवं वार्ड क्रमांक 32 के फटहामुड़ा के तालाब के लिए 3 करोड़ 38 लाख रूपये की राशि शामिल है। शहर के विकास के साथ-साथ जिले के खिलाड़ियों की मांग को मद्देनजर रायगढ़ स्टेड़ियम को अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने के लिए शहर सरकार तत्पर है। इस हेतु  स्टेड़ियम में 4 करोड़ 81 लाख की लागत से सिंथेटिक रनिंग ट्रैक और 4 करोंड़ 45 लाख रूपये की लागत से अंर्तराष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पूल के निर्माण के लिए स्वीकृती दी गई।
इसी तरह बड़े रामपुर में स्केटिंग रिंग के निर्माण के लिए 2 करोड़ 33 लाख एवं रामलीला मैदान में लोगों के बैठनें के लिए 52 लाख रूपये की लागत से शेड़ निर्माण किया जायेगा ।शहर के बड़े व्यापारिक स्थान संजय मार्केट के जीर्णोध्दार के लिए निगम के द्वारा लगातार कार्य किये जा रहे हैं। पिछले दिनों संजय कॉम्प्लेक्स के व्यापारियों के सहमति से अतिक्रमण हटाया गया ताकि समय रहते साफ सफाई कर डेंगू को पनपने से रोका जा सके। संजय मार्केट में 50 लाख की लागत से बीटी सड़क एवं 48 लाख 43 हजार रूपये की लागत से नाली का निर्माण किया जायेगा । वहीं मार्केट में 12 लाख 29 हजार रूपये की लागत से प्रवेश द्वारा का निर्माण किया जायेगा।
ज्ञात हो कि बरसात के दिनों में संजय मार्केट की हालत दयनीय हो जाती है। नाली एवं सड़क निर्माण हो जाने से संजय कॉम्प्लेक्स के दिन बहुरेंगे और संजय कॉम्प्लेक्स में आने वाली बरसात के दिनों में कीचड़ की समस्या से मुक्ति मिलेगी और आम जनता सम्मान के साथ सर उठा कर आ सकेगी। बैठक में निगम ई ई अमरेश लोहिया, उपायुक्त सूतीक्षण यादव, आरओ नीतू अग्रवाल, कार्यालय अधीक्षक राम नारायण पटेल, एकाउंटेंट महताब अंसारी, शिव यादव, एई सूरज देवांगन के अलावा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This