Friday, September 19, 2025

एसटीपी के पानी का आर्थिक उपयोग के लिए जल्द होगा एमओयू कमिश्नर ने ली जल संसाधन व जिंदल के अधिकारियों की बैठक

Must Read

रायगढ़। सीवर ट्रीटमेंट प्लान (एसटीपी) के पानी का आर्थिक उपयोग के लिए जल्द एमओयू होगा। इसके लिए मंगलवार को कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने जल संसाधन एवं जिंदल प्लांट के अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में सीवर ट्रीटमेंट प्लान (एसटीपी) के पानी का कैसे जिंदल प्लांट के लिए उपयोग किया जाएगा। इसके सभी पहलुओं पर चर्चा की। पूर्व में भी इसके लिए सार्थक चर्चा की गई थी। आज जल संसाधन के अधिकारी एवं जिंदल के अधिकारियों को बुलाकर कमिश्नर श्री क्षत्रिय द्वारा चर्चा की गई। बैठक में जल्द ही एसटीपी के पानी को सीधे नदी में न छोड़कर जिंदल प्लांट को सप्लाई करने की सहमति बनी। एसटीपी के पानी के उपयोग के बदले निगम को शासन द्वारा तय मूल्य के अनुसार पर लीटर पानी का दर प्राप्त होगा। इससे निगम के लिए एक अतिरिक्त आर्थिक लाभ का साधन बनेगा। शासन को इसके लिए पत्र लिखा गया है। शासन से स्वीकृति मिलते ही एमओयू जल्द किया जाएगा। इसके लिए कमिश्नर क्षेत्रीय द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। बैठक में जल संसाधन के ई ई  होमेश नायक, हेड सेंट्रल सर्विसेस डिपार्टमेंट संजय मलानी, एमएस पांडेय, निगम के सहायक अभियंता सूरज देवांगन आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This