रायगढ़। चुनाव की गहिमागहमी में द्वितीय चरण के चुनाव में खरसिया के एसडीएम एवं रिर्टनिंग ऑफिसर प्रियंका वर्मा के दुव्र्यव्यवहार की शिकायत कर्मचारी एवं अधिकारी फेडरेशन के माध्यम से रायगढ़ के अधिकारी समीर बड़ा व जिला निर्वाचन अधिकारी से की गई है। विभिन्न संगठन जैसे छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोशिएशन लैलूंगा, छ.ग. अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ, छ.ग. प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ, छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन लैलूंगा आदि ने पत्र के माध्यम से चुनाव कार्य के दौरान एसडीएम प्रियंका वर्मा के दुव्र्यव्हार की शिकायत की है।
जिला फेडरेशन के अध्यक्ष आशीष रंगारी ने बताया कि चुनाव कार्य के दौरान खरसिया एसडीएम एवं आर.ओ. प्रियंका वर्मा ने शिक्षकों को अर्नगल बात करते हुए लोफर, मव्वाली, बेवकूफ, गुंडा आदि कहा। साथ ही कामचोर, स्कूलों में क्या पढ़ाते हो जैसी बातें कहने से सभी शिक्षक काफी क्षुब्ध है यहां तक की सस्पेंड करने आदि की धमकी भी दे रहे थे। ऐसे में सभी शिक्षक जबरदस्त रूप से नाराज हैं और जिला निर्वाचन अधिकारी से न्याय की मांग कर रहे हैं। सभी ने अपने संगठन के उच्चाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है और इस अपमान की बात बताई है। ऐसे में मामला गंभीर हो जाता है। इसका निराकरण जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा किया जाना है। देखते हैं यह बात कहां तक जाती है। फिलहाल चुनावी माहौल मे मामला शिक्षकों से जुड़ा होने कारण गरमा गया है।
वर्सन
आशीष रंगारी
अध्यक्ष जिला कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन रायगढ़
शिक्षक वर्ग एवं कर्मचारी सभी प्रकार की योजनाओं एवं चुनाव कार्य आदि में प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं ऐसे मे उनके साथ दुव्र्यव्हार किया जाना उचित नहीं है। हमने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत कर दी है। उम्मीद है कि वे उचित कदम उठा कर मामले का सुखद पटाक्षेप करेंगे।
Must Read