Thursday, October 16, 2025

ऐश्वर्य कॉलोनी के लोगों ने फिर से किया चक्काजाम सड़क निर्माण की लंबे अर्से से कर रहे हैं मांग

Must Read

रायगढ़। सड़क निर्माण की मांग को लेकर एक बार फिर से एश्वर्यम कालोनी के रहवासियों ने आसपास के अन्य कालोनी के अलावा ग्रामीणों के साथ मिलकर चक्काजाम शुरू कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है।


मिली जानकारी के मुताबिक शहर के गोवर्धनपुर में स्थित एश्वर्यम कालोनी के पास की सड़क एक लंबे अर्से से काफी जर्जर हालत में है। सड़क निर्माण की मांग को लेकर कालोनी वासियों ने कलेक्टर कार्यालय से लेकर निगम आयुक्त को कई बार ज्ञापन सौंपने के अलावा सड़क में उतरकर आंदोलन करने के बावजूद आज भी यहां सड़क निर्माण नही हो सका है। करीब सप्ताह भर पहले भी कालोनीवासियों ने सडक निर्माण की मांग को लेकर यहां चक्काजाम किया गया था परंतु चार घंटे के आसपास चक्काजाम करने के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त कर दिया गया था। लेकिन समय बीत जाने के बावजूद किसी तरह कोई पहल नही होनें से आज सुबह से ही कालोनी वासियों ने आसपास के अन्य कालोनी वासियों के साथ मिलकर चक्काजाम शुरू कर दिया है। जिसके बाद से इस मार्ग में दोनों तरफ भारी वाहनों की कई किलोमीटर दूर तक लंबी कतार लग गई है।
रविवार की सुबह से चक्काजाम कर रहे कालोनीवासी जब तक रोड़ नही तब तक ट्रक नही के नारे लगाते हुए भारी संख्या में महिला पुरूष सड़क में बैठ हुए हैं। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर कालोनीवासियों को समझाने के प्रयास में जुटी हुई है। चक्काजाम की जानकारी मिलते ही जब रायगढ़ एसडीएम मौके पर पहंुचे तो मौके पर मौजूद लोगों ने एसडीएम वापस जाओ, झूठा आश्वासन नही चलेगा करके नारा लगाना भी शुरू कर दिया।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This