Monday, March 17, 2025

कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी शहर में निकली बाइक रैली लोगों से की गई मतदान करने की अपील

Must Read

रायगढ़। जाबो कार्यक्रम के तहत आज मतदाता जागरूकता रथ के साथ बाइक रैली का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने जागरूकता रथ एवं रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, आयुक्त नगर निगम बृजेश सिंह क्षत्रिय उपस्थित रहे। मौके पर कलेक्टर श्री गोयल ने सभी को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई।
निगम आयुक्त श्री क्षत्रिय के मार्गदर्शन में 200 से अधिक लोगों ने बाइक रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता रथ के साथ शहर के सभी मुख्य मार्गों का भ्रमण किया। इसमें निगम कार्यालय से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ चैक, सतीगुड़ी चैक, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से होते हुए ढिमरापुर चैक पहुुंचे। इसी तरह ढिमरापुर चैक से वापस होकर बस स्टैंड से इंदिरा नगर, चांदमारी, मरीन ड्राइव होते हुए केलो पुल, चक्रधर नगर चैक, बोईरदादर चैक, चक्रपथ, जेल रोड, कबीर चैक होते हुए छातामुडा चैक से वापस निगम कार्यालय में संपन्न हुई। बाईक रैली के माध्यम से 11 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान अवश्य करने की अपील की गई।

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This