Tuesday, July 8, 2025

कलेक्टर व एसपी ने हेलमेट वितरण कर दिया सड़क सुरक्षा का संदेश’ पुसौर के बोरोडीपा चैक में आयोजित हुआ विशेष जागरूकता कार्यक्रम

Must Read

रायगढ़। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 के तहत यातायात पुलिस रायगढ़ एवं एनटीपीएसी के संयुक्त तत्वाधान में आज पुसौर के बोरोडीपा चैक में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को हेलमेट वितरित कर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री गोयल ने जनसामान्य को सड़क सुरक्षा हेतु दोपहिया वाहन चालकों को नियमित हेलमेट पहनने की अपील की।
01 जनवरी से प्रारंभ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में जिला पुलिस रायगढ़ द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए लगातार विविध अभियान चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर मई 2024 से यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा बिना हेलमेट वाहन चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए ऐसे वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट भी प्रदान किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुसौर में आयोजित कार्यक्रम लगभग 250 वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए। इस अवसर पर अधिकारियों ने वाहन चालकों को हेलमेट के महत्व और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय एनटीपीसी लारा द्वारा हेलमेट उपलब्ध कराया गया था।
इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला, एसडीएम प्रवीण तिवारी, ट्रैफिक डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह, निरीक्षक रोहित बंजारे, लारा एनटीपीसी के जनरल मैनेजर आशुतोष सतपथी, एजीएम जाकिर हुसैन, डीजीएम अभिलाष व एनटीपीसी, थाना यातायात और पुसौर के स्टाफ  समेत बड़ी संख्या में वाहन चालक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Latest News

तेलीबांधा पुलिस ने युवा कांग्रेस के नेता को किया गिरफ्तार

रायपुर: छत्तीसगढ़ में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में काम दिलाने का झांसा देकर 15 करोड़ की ठगी करने वाले पूर्व सीएम...

More Articles Like This