रायगढ़। रायगढ़ जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन हेतु कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशीयों की सुची जारी हो गई है। पहले चरण में जिला कांगे्रस ग्रामीण अध्यक्ष ने 14 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। जिनमें क्षेत्र क्रमांक 2 व 3 रायगढ़ से युवराज साहू व श्रीमती मुस्कान चैहान, क्षेत्र क्रमांक 1 पुसौर से श्रीमती रजनी राठिया, क्षेत्र क्रमांक 1 खरसिया से श्रीमती संतोषी राठिया, क्षेत्र क्रमांक 2 खरसिया से अनिल कुमार खन्ना, क्षेत्र क्रमांक 3 खरसिया से श्रीमती धनेश्वरी पटेल, क्षेत्र क्रमांक 1 घरघोड़ा से उमाशंकर राठिया, क्षेत्र क्रमांक 1 तमनार से सुरेन्द्र कुमार सिदार, क्षेत्र क्रमांक 2 तमनार से बिहारीलाल पटेल, क्षेत्र क्रमांक 1 लैलूंगा से श्रीमती किरण पैकरा, क्षेत्र क्रमांक 1 धरमजयगढ़ से पुनीत कुमार राठिया, क्षेत्र क्रमांक 2 धरमजयगढ़ से श्रीमती मनियारो गणेशराम राठिया, क्षेत्र क्रमांक 3 धरमजयगढ़ से श्रीमती चंद्रसेनी दुश्यत राठिया तथा क्षेत्र क्रमांक 4 धरमजयगढ़ से बलवंत तिग्गा को कांगे्रस समर्थित उम्मीदवार घोषित किया है।