Saturday, March 15, 2025

कांग्रेस का भाजपा से एक ज्वलंत सवाल श्श् आखिर फाइल पढ़ेगा कौनश्श् – अनिल शुक्ला मतदाताओं से भी कहा फैसला आपका ?

Must Read

रायगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने भाजपा के महापौर प्रत्याशी के लिए जीवर्धन चैहान की जीत का दावा करने वाली भाजपा से सीधा सीधा यह सवाल पूछा है कि अगर कोई अशिक्षित महापौर के पद पर बैठ जाए तो वह महत्वपूर्ण दस्तावेजों और फाइलों का अध्ययन कैसे करेगा और विवेकपूर्ण निर्णय कैसे लेगा?
महापौर जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठने वाले व्यक्ति को शहर के विकास, प्रशासन की नीतियों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होती है। ऐसे में अगर वह अशिक्षित है तो यह सवाल उठता है कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वाह कैसे करेगा?
इस सवाल का जवाब देने के लिए भारतीय जनता पार्टी को अपनी रणनीति और योजना के बारे में मतदाताओं को स्पष्ट करना होगा उन्हें बताना होगा कि वे अशिक्षित महापौर को कैसे समर्थन देंगे और उनकी क्षमताओं को कैसे विकसित करेंगे ताकि वह अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर सकें।
क्योंकि महापौर के लिए शासन कोई निज सहायक व ब्यूरोकेट्स भी नियुक्त नहीं करता तो ऐसे में जिला कांग्रेस अध्यक्ष का सवाल है कि  यदि अशिक्षित कोई व्यक्ति महापौर बन जाए तो ऐसे में आखिर फाइल पढ़ेगा कौनष् वर्तमान में गरीबी में जीविकोपार्जन करने वाले व्यक्ति के व्यवसाय में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री महापौर प्रत्याशी की गुमटी में जाकर चाय बनाने की फोटो खिंचवाकर  मददगार दिखे पर वहीं वह अगर महापौर बन जाए तो क्या वहां भी ये मुख्यमंत्री ही अपने कार्यालय या मंत्रालय से रायगढ़ शहर सरकार चलवाएंगे।
अनिल शुक्ला ने आगे कहा उक्त विषय पर हम सभी ने गंभीरता से चिंतन करते हुए ये सवाल जनता के समक्ष पेश किया है कि विकास की फाइल विभाग की फाइल सरकारी प्रशासनिक फाइल व एम आई सी की फाइल जिनमे बहुत से गोपनीय दस्तावेज होते है उन सभी के अध्ययन कर निर्णय लेने हेतु बीजेपी पार्टी के सामने प्रश्नवाचक चिन्ह लगारकर सवाल किया है और मतदाताओं को भी सोचने और इस विषय पर चिंतन करने का आग्रह किया है कि  आखिर फाइल पढ़ेगा कौन ?? ,फैसला आपका !!  अनिल शुक्ला ने कहा कि कोई अशिक्षित  महापौर बने ये मतदाताओं के लिए मजबूरी नहीं है पर हां वह पढ़ा लिखा हो ये शहर के विकास के लिए जरूरी है।

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This