रायगढ़। जिला भवन में आजादी आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले मौलाना अबुल कलाम आजाद जी ,कस्तूरबा गांधी जी व खूबचंद बघेल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पण का कार्यक्रम हुआ जिसमे जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने उपस्थित कांग्रेसजनों के साथ सभी दिवंगत विभूतियों के स्मृति तस्वीर पर माल्यर्पण किया व ततपश्चात सभी कांग्रेस जनों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद कर नमन किया।
आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला,प्रदेश प्रवक्ता हरेराम तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी संतोष राय, प्रभारी महामन्त्री जिला कांग्रेस शाखा यादव,पूर्व एल्डरमैन नारायण घोरे, संतोष कुमार चैहान उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी,संजय नामदेव,सुरेंद्र सिंह,राजेन्द्र यादव,मिर्जा अहमद बेग,राहुल सिंह,प्रताप सिंह घासीदास महन्त सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।
कांग्रेस भवन में मनाई गई मौलाना अबुल कलाम,कतुरबा गांधी व खूबचंद बघेल की पुण्यतिथि सभी का आजादी के आंदोलन में विशिष्ट योगदान था
Must Read