Thursday, October 16, 2025

कार- बाइक की आमने सामने भिड़ंत बाईक सवार की हालत गंभीर

Must Read

रायगढ़। जामगांव मार्ग पर साल्हेओना के करीब आज सुबह लगभग 11 बजे एक तेज रफ्तार आर्टीका कार क्रमांक सीजी13 एव्हाई 4326 से बाईक एच एफ डीलक्स क्रमांक सीजी 13 यूएफ  1140 की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई।
इस घटना में दुपहिया चालक गंभीर रुप से घायल हो गया और वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद दुर्घटनाकारित वाहन को मौके पर छोड भाग रहे कार चालक को स्थानीय लोगों ने घेरकर पकड़ लिया और घायल को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया है। मामले की सूचना चक्रधर नगर थाने को दे दी गई है। घायल बाईक चालक की पहचान छुहीपाली निवासी जितेन्द्र मिश्रा के तौर पर की गई है। वहीं उसकी बाईक में प्रेस लिखा पाया गया है तो आर्टिगा कार में एमएसपी लिखा हुआ है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This