Saturday, October 25, 2025

किरोड़ीमल नगर में फर्जी मतदान का खुलासा दो आरोपी हिरासत में, आधार कार्ड में हेराफेरी कर डाल रहे थे वोट पुलिस कर रही पूछताछ

Must Read

रायगढ़। किरोड़ीमल नगर में नगर पंचायत चुनाव के दौरान फर्जी मतदान का मामला सामने आया है। कोतरा रोड पुलिस चैकी के सुरक्षा बलों ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जो अवैध तरीके से मतदान करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक आरोपी आधार कार्ड में नाम बदलकर मतदान कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में फर्जी दस्तावेजों के जरिए पहचान छुपाने की बात सामने आई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि फर्जी आधार कार्ड बनाने में और कौन-कौन शामिल है। इस मामले में भाजपा नेता पिंटू सिंह ने बताया कि आज सुबह से किरोड़ीमल नगर के वार्ड नं 1,2,3 बूथ में जो एक फर्जी वोटर पकडाया है। जिसके बाद उन्होंने इसका विरोध किया तो कांगे्रस के कुछ लोग रवि चैधरी के द्वारा प्रशांत तिवारी के माध्यम से फर्जी वोटर का सपोर्ट किया जा रहा था।
पिंटू सिंह ने किरोडीमल नगर क्षेत्र के एक कथित पत्रकार पर आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि अपनी एक गाड़ी में प्रेस लिखवाकर लाकडाउन के समय से दारू का कारोबार करते आ रहा है। वह कई सालों से पत्रकारों की छवि को भी खराब करते आ रहा है। गाड़ी में प्रेस लिखा होनें की वजह से प्रशासन भी उसके खिलाफ कभी कार्रवाई नही करती। हम चाहते हैं कि फर्जी वोट डालने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई होनी चाहिए।
फर्जी दस्तावेज बनाने वालों पर भी होगी कार्रवाई
जांच अधिकारियों के अनुसार, फर्जी आधार कार्ड तैयार करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, यह भी आशंका जताई जा रही है कि ऐसी घटनाएं अन्य मतदान केंद्रों पर भी हो सकती हैं। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।
जांच में हो सकते हैं और खुलासे
अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान इस फर्जीवाड़े के और भी मामले सामने आ सकते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों के नेटवर्क और उनकी साजिश की परतें खोलने में जुटी है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This