Sunday, October 26, 2025

कुंभ से लौटते समय हुआ हादसा पुसौर ब्लाक के चार लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल बोलेरो और ट्रेलर के बीच हुई थी टक्कर

Must Read

रायगढ़। प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले से नहा कर वापस घर लौट रहे बोलेरों सवार पुसौर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सूरजगढ़ के अलावा केशापाली गांव के 4 लोगों की मौत हो गई वहीं 6 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है। रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ने घायलों से बातचीत करके उनके बेहतर उपचार की व्यवस्था कराई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले सूरजपुर गांव के ग्रामीण केशपाली गांव से एक बोलेरो बुकिंग करके तकरीबन 10 लोग प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में नहाने गए थे जहां वे बोलेरों में सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे इसी दौरान जब वे बभनी के दरनखाड के पास पहुंचे ही थे कि सामने की तरफ से आ रहे टेªलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बोलेरों को जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में मौके पर ही बोलेरो चला रहे अनिल प्रधान 37 साल के अलावा, लक्ष्मीबाई 30 साल, ठाकुर राम यादव 58 साल के अलावा रूकमणी 56 साल की मौत हो गई वहीं घायलों में राजकुमार यादव 33 साल, दीलीप देवी 58 साल, अभिषेक यादव 06 साल, अहान 4 साल, योगीलाल 36 साल, हर्षित यादव ढाई साल के अलावा सुरेन्द्री देवी 32 साल शामिल है।
ओपी ने जताया शोक
प्रयागराज से कुंभ स्नान करके लौट रहे पुसौर स्थित केशापाली व सूरजगढ़ के श्रद्धालुओं के वाहन दुर्घटना में 4 श्रद्धालुओं के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए विधायक रायगढ़ ओपी ने कहा दुख की इस घड़ी में भाजपा परिवार के साथ है। विधायक ओपी ने शोकाकुल परिवार जनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करते हुए  परमात्मा से  मृतात्माओं की आत्म शांति के लिए भी प्रार्थना भी की। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This