रायगढ़। रायगढ़ नगर निगम काउंटिंग डिटेल के अनुसार काउंटिंग हाल की संख्या 3 है वहीं प्रत्येक काउंटिंग हाल में टेबल की संख्या 16 है। इस तरह 48 टेबलों में अलग-अलग काउंटिंग होनी है। इस तरह प्रत्येक वार्ड के लिये एक टेबल निर्धारित किया गया है।
विदित रहे कि शहर में कुल 48 वार्ड हैं। जिस वार्ड में जितने मतदान केंद्र थे उतने राउंड में काउंटिंग होगी। रायगढ़ में किसी एक वार्ड में मतदान केंद्र की अधिकतम संख्या 5 है, अतः मतगणना 5 राउंड तक जाएगी। जिले के अन्य सभी नगरीय निकायों में हर वार्ड के लिए एक टेबल लगाया जाएगा और 1 राउंड में मतगणना समाप्त हो जाएगी। मतगणना प्रातः 09 बजे से प्रारंभ होगी।
Must Read
- Advertisement -






