Wednesday, March 12, 2025

कुमार विश्वास की सुपुत्री अग्रता की शादी में सपत्निक शामिल हुए महावीर अग्रवाल पीएम मोदी सहित केंद्रीय मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य, संत-महात्मा के साथ बालीवुड की कई हस्तियां व कविगण पहुंचे आशीर्वाद समारोह में

Must Read

रायगढ़। प्रख्यात कवि, मोटिवेटर व रामकथा वाचक कुमार विश्वास की बड़ी सुपुत्री अग्रता की शादी का रिसेप्शन व आशीर्वाद समारोह 5 मार्च को नई दिल्ली के पांच सितारा होटल अशोक के कन्वेंशन हॉल में हुआ। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, कई राज्यों के मुख्यमंत्री व मंत्रीगण, संत-महात्मा सहित बालीवुड की कई हस्तियां व कविगण शामिल हुए। इस भव्य समारोह में रायगढ़ से युवा समाजसेवी महावीर अग्रवाल भी सपत्निक शामिल हुए और कुमार विश्वास सहित उनकी पुत्री व दामाद को शादी की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल दाम्प्त्य जीवन की कामना की।
श्री अग्रवाल ने बताया कि देश के विख्यात कवि कुमार विश्वास के साथ उनका काफी पहले से आत्मीय संबंध रहा है। वे जब भी किसी कार्यक्रम के सिलसिले में रायगढ़ पहुंचते हैं, तो उनसे आत्मीय मुलाकात होती है। बड़े भाई की तरह मुझे उनका प्यार मिलते रहा है। हाल ही में उनकी सुपुत्री अग्रता की शादी हुई, कुमार विश्वास ने मुझे भी आमंत्रित किया था। इस पर श्री अग्रवाल शादी के आशीर्वाद समारोह में शामिल होने अपनी पत्नी के साथ नई दिल्ली रवाना हुए और 5 मार्च को होटल अशोक में आयोजित समारोह में शामिल हुए। इस भव्य समारोह में राजनीति, कला, मीडिया, साहित्य व अध्यात्म सहित अन्य क्षेत्रों की तमाम हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें से कई लोगों से मिलने का अवसर मिला। यह समारोह उनके जीवन के लिए यादगार बन गया। समारोह में प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केबिनेट मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, नई दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उप मुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक सहित अन्य राज्यों के मंत्री, राजनैतिक दलों के नेता शामिल हुए। स्वामी अवधेशानंद गिरी, आचार्य प्रमोद कृष्णन, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री, कैलाशानंद गिरी महाराज, चिन्मयानंद बापू, कविगण में शैलेष लोढ़ा, पं. सुरेंद्र दुबे, सुदीप भोला, गौरव चैहान, अनील अग्रवंशी, शशिकांत यादव, प्रख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल, बालीवुड सिंगर हनी सिंह, मीडिया जगत से रजत शर्मा, प्रतीक त्रिवेदी सहित बालीवुड, संगीत, अध्यात्म, राजनीति, साहित्य, उद्योग जगत की तमाम हस्तियां समारोह में शामिल हुईं।

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This