शहर के युवा ह्रदय सम्राट,संजय काम्प्लेक्स सब्जी मंडी अध्यक्ष,समाजिक कार्यो मे अग्रणी रहने वाले युवा ने कॉंग्रेस से खुद को अलग कर भाजपा के महापौर प्रत्याशी के प्रचार मे उतर गए हैं। जहां एक ओर भाजपा व कॉंग्रेस नगरी निकाय चुनाव मे जितने के लिए साम,दाम,दंड,भेद,जोड़-तोड़ कर जितने का दावा कर रहीं हैं तो वहीं कुलदीप का कॉंग्रेस से खुद को अलग करना पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता है।
कुलदीप का कहना है कि मैं वर्तमान विधायक ओ.पी.चौधरी के विकास कार्यों व जिले को एजुकेशन हब बनाने के लिए किए जा रहे कार्यो से बहुत ज्यादा प्रभावित हुवा हूँ वैसे भी कॉंग्रेस को समर्पित कार्यकर्ताओं की जरूरत नहीं है,जो पार्टी को नुकसान कर रहे हैं उनको पार्टी तव्वजो दे रहीं हैं मेंने अपने सम्मान की रक्षा के लिए कॉंग्रेस को अलविदा कहा है।
Must Read