Saturday, October 18, 2025

कृषि महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव आयोजन

Must Read

रायगढ़। 29 जनवरी को कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र रायगढ़ में प्रज्ञान 2025 वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वार्षिक उत्सव के साथ-साथ छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन सफलतापूर्वक हुआ है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिल वर्मा उप संचालक कृषि रायगढ़, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर डीडी झारिया उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं रायगढ़, शिक्षाविद रामचंद्र शर्मा संचालक संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़ शामिल रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  रामचंद्र शर्मा ने कहा कि कृषि क्षेत्र में विकास लाने हेतु कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र का महत्वपूर्ण योगदान है। तथा कृषि में उन्नत विकास लाने की दिशा में कृषि महाविद्यालय में छात्रों को अच्छी शिक्षा मिल रही है। उन्होंने बताया कि शिक्षा प्रत्येक क्षेत्र में कितनी महत्वपूर्ण है, शिक्षित युवा वर्ग बेहतर समाज एवं राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This