रायगढ़। शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध नवीन शासकीय महाविद्यालय चपले के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी एम.एल.पटेल,डॉ.प्राची थवाईत एवं महाविद्यालय नोडल अधिकारी जी.एस.राठिया के मार्गदर्शन में 20 फरवरी को संपन्न हुए पंचायत चुनाव में वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान हेतु सहयोग किया।
ग्राम लोढ़ाझर में भूमिका,सानिया, जैमुडा में हर्षिता, मुरा में अमन पटेल,बड़े जामपाली में रोहिणी,प्रियंका, गिंडोला में सीमा,आशा, चपले में देवकुमारी,काजल, लीना,वर्षा,वेदप्रकाश,ऐलिशिबा,
Must Read